18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल Play Store पर 2015 में ये रहे सबसे हिट गेम और एप्स

गूगल Play Store द्वारा 2015 में सबसे बेस्ट रहे प्रोडक्ट्स की जारी की गई लिस्ट में आया सामने

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 12, 2015

Google Play best game and apps list

Google Play best game and apps list

नई दिल्ली। चंद दिनों में साल 2015 खत्म होने ही वाला है। पूरे साल किसने क्या किया और कैसा रहा। आए दिन इससे सम्बंधित आंकड़े भी प्रस्तुत हो रहे हैं। वहीं गूगल Play Store ने भी अपना डाटा पेश किया है जिसमें साल भर के सबसे लोकप्रिय गेम और एप्स की लिस्ट जारी की गई है।


गूगल प्ले स्टोर द्वारा जारी की गई लिस्ट में बेस्ट गेम ऑफ 2015, बेस्ट एप्स ऑफ 2015 के अलावा बेस्ट बुक ऑफ 2015 और बेस्ट मूवी ऑफ 2015 शामिल है। गूगल प्ले स्टोर पर साल 2015 में बेस्ट गेम्स की बात करें तो इसमें टॉप पर टॉकिंग टॉम जेटस्कि रहा। वहीं दूसरे नंबर पर एंग्री बर्ड 2 रहा। बेस्ट गेम्स ऑफ 2015 की टॉप 5 लिस्ट में मिलियन पैराडाइस, स्टूपिड जॉम्बिजस 3 और छोटा भीम शामिल हैं।


वहीं बेस्ट एप्स ऑफ 2015 की टॉप 5 लिस्ट में सबसे पहला एप कलरफाई कलरिंग बुक फ्री है। उसके बाद ट्रूकॉलर, गाना, छोटा भीम और कैंडी कैमरा अधिक लोकप्रिय रहे। गूगल प्ले पर टॉप सेलिंग ऑफ 2015 मूवी में इस साल सबसे अधिक सेल होने वाली फिल्म क्वीन है। उसके बाद इस अधिक सेल हुई फिल्म की लिस्ट में बी.ए पास, इंटरस्टेलर, डिटेक्टिव ब्योमकेश और पीकू का नाम आता है।

ये भी पढ़ें

image