वहीं बेस्ट एप्स ऑफ 2015 की टॉप 5 लिस्ट में सबसे पहला एप कलरफाई कलरिंग बुक फ्री है। उसके बाद ट्रूकॉलर, गाना, छोटा भीम और कैंडी कैमरा अधिक लोकप्रिय रहे। गूगल प्ले पर टॉप सेलिंग ऑफ 2015 मूवी में इस साल सबसे अधिक सेल होने वाली फिल्म क्वीन है। उसके बाद इस अधिक सेल हुई फिल्म की लिस्ट में बी.ए पास, इंटरस्टेलर, डिटेक्टिव ब्योमकेश और पीकू का नाम आता है।