15 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल 9 महीने तक सेव रखता है आपकी सर्च हिस्ट्री, ऐसे करें डिलीट

इंटरनेट पर आप जो भी सर्च करते हैं उसें सेव करके रखती है कंपनियां

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 25, 2016

Google search history delete

Google search history delete

नई दिल्ली। इंटरनेट पर आप जो भी सर्च करते हैं उसें सर्च इंजन तथा ब्राउजर कंपनियां लंबे समय तक सेव करके रखती है। इसमें वो सब कुछ होता है जो आप ऑनलाइन सर्च करते हैं। ऐसे में यदि ये History लीक होकर किसी के पास पहंच जाए तो आपकी प्राइवेसी को खतरा पैदा हो सकता है।

कौन कितने समय सेव रखता है हिस्ट्री
सर्च इंजन Google अपने यूजर्स की इंटरनेट Search History पूरे 9 महीने तक सेव करके रखता है। गूगल की यह पॉलिसी Web और मोबाइल App दोनों पर ही लागू है। वहीं यदि आप माइक्रोसाफ्ट का बिंग ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी सर्च हिस्ट्री 18 महीने तक सेव करके रखता है। विकिपीडिया के मुताबिक गूगल पर रोजाना 300 करोड़ से ज्यादा सर्च किए जाते हैं।

इसलिए सेव रखी जाती है सर्च हिस्ट्री
वर्तमान में जैसे जैसे स्मार्टफोन्स की संख्या बढ़ती जा रही है और उसी के अनुसार सर्च की संख्या भी बढ़ती जा रही है। लोगों द्वारा वीडियो सर्च कर देखने की आदत भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन अगर आपने वह सर्च हिस्ट्री डिलीट नहीं की तो वो आपके लिए खतरा बन सकती है। क्योंकि गूगल इस सर्च हिस्ट्री का इस्तेमाल आपका एक प्रोफाइल बनाने के काम के लिए करती है। इसके अलाव यदि एक ही आई पी एड्रेस से अलग-अलग तरह की सर्च की जाती है तो उसके पैटर्न को देख कर किसी की आइडेंटिटी के बारे में पता लगाया जा सकता है।


ऐसे करें सर्च हिस्ट्री Delete
गूगल ने सर्च हिस्ट्री को 9 महीने तक सेव करके रखने की पॉलिसी 2005 से लागू किया था। यदि आप इसे देखना चाहते हैं तो इसके लिए गूगल अकाउंट पर लॉग इन करके हिस्ट्री में जाएं। इसके बाद वहां पर ड्रॉप डाउन मेनू दिखता है उससे में से डाउनलोड चुनें। इसके बाद आप अपनी गूगल सर्च को आर्काइव कर सकते हैं। यदि आपको सर्च हिस्ट्री डिलीट करनी है तो गूगल में लॉग इन करके नीचे दिखने वाले हिस्ट्री ऑप्शन पर क्लिक करें। इसक बाद यहां दिखने वाले हिस्ट्री ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो प्रत्येक दिन के अनुसार आपकी पूरी सर्च हिस्ट्री दिख जाएगी। इसके बाद जब आपके किसी भी दिन की हिस्टी के सामने बने चाकोर आईकन पर क्लिक करें तो सबसे ऊपर डिलीट ऑप्शन दिख जाएगा जिस पर क्लिक कर आप उसें डिलीट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image