22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल लेकर आई लाइट एप, अब धीमे नेटवर्क पर भी होगा बेहतर सर्च

गूगल ने स्लो इंटरनेट पर सर्च के लिए अपने एप का लाइट वर्जन पेश किया है जिसको V0.2 में अपडेट में लाया गया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 04, 2017

Google Search Lite app

Google Search Lite app

अब आप स्लो इंटरनेट होने के बावजूद भी गूगल पर आसानी और तेजी से सर्च कर सकेंगे। क्योंकि गूगल अपने लाइट वर्जन के सर्च एप की टेस्टिंग उन क्षेत्रों के लिए शुरू कर दी है जहां स्लो इंटरनेट की समस्या है। गूगल लाइट एप अभी केवल इंडोनेशिया में उपलब्ध है लेकिन अब जल्द ही कंपनी अन्य खराब इंटरनेट वाले क्षेत्रों में भी इसे जारी कर रही है। अब कंपनी ने इसे 0.2 वर्जन में अपडेट किया है और इसके साथ एक ट्वीट लेआउट लाया गया है।

ऐसे चला लाइट एप का पता
हाल ही में AndroidPolice पर दी गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल ने इंडोनेशिया में फेसबुक विज्ञापन दिखाए हैं जिससें कि यूजर्स को नए एप का परीक्षण करने के लिए इनवाइट किया जा सके। साइन अप करने वाले लोगों को ‘Search Lite’ नामक एक प्रयोगात्मक सर्च एप का लिंक मिला। लेकिन अब नई रिपोर्ट के अनुसार नया अपडेट 2.0 वर्जन पर लाया गया है। इसके बाद एक बार फिर AndroidPolice पर गूगल सर्च लाइट की जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक नए गूगल के इस लाइट वर्जन में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें दिए गए आइकन आकार में छोटे हैं। इसमें सभी आइकन दिए गए है जिनमें सर्च, इमेज, न्यूज, यूट्यूब, वेदर, ट्रांसलेट, आॅफलाइन पेज और फीडबैक शामिल हैं। इसके नीचे एक माइक बटन भी दिया गया है।

ऐसा है नया वर्जन
गूगल सर्च के लाइट एप V0.2 वर्जन में बसे बड़ा दृश्य परिवर्तन एक नई पृष्ठभूमि, आइकन के लिए थोड़ा अलग आकार और ऐप के विभिन्न हिस्सों के लिए Google लोगों और एक नया मेनू है। इसके आस-पास और शीर्ष साइट सेक्शनंस में कुछ एप्स नहीं है लेकिन YouTube को जोड़ा गया है। इसके निजीकरण सेक्शन में भी कोइ बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन उसे सिर्फ बाईं ओर टॉप पर नए मेनू पर ले जाया गया है।

स्लो इंटरनेट पर करता है काम
गूगल Search Lite एप स्लो इंटरनेट कनेक्शन पर काम करता है और ऑफलाइन सुविधाओं को भी सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें कम डाटा का खर्च होता है तथा यह डिवाइस पर लिमिटेड स्टोरेज करेगा। यह भारत जैसे विकासशील देशों के लिए अच्छी तरह से काम करता है जहां पहली बार स्मार्टफोन यूजर्स के बजट उपकरण भारी संख्या हैं जिनमें 16जीबी और उससे कम स्टोरेज वाले डिवाइस उपलब्ध हैं।

भारतीय भाषाएं शामिल
गूगल के इस नए लाइट एप में region-specific भाषा का सपोर्ट दिया गया है। इसमें हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि यह एप भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस एप में यूजर्स समाचार, चित्र, मौसम अपडेट, लोकप्रिय साइट्स सर्च करने के साथ ही अपने आस पास के क्षेत्र और फंक्शन का अनुवाद भी कर सकते हैं।