19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल Tez एप में आया चैट फीचर, ऐसे लोगों से कर सकेंगे चैटिंग

गूगल Tez में एक चैट बटन दिया गया है जो ‘पे’ और ‘रिक्वेस्ट’ बटन के साथ आया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 07, 2018

Google Tez App

गूगल Tez ने अपने एप को नए चैट फीचर के साथ अपडेट किया है। इस नए अपडेट के जरिए तेज एप पेटीएम और व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर देने वाला है। इस अपडेट धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है। इस नए फीचर के जरिए तेज एप यूजर्स अपने कॉन्टेक्ट में उपलब्ध लोगों के साथ चैटिंग कर सकते है। इसके साथ ही यूजर्स पैसे सेंड और रिसीव के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं। यह फीचर मुख्य रूप से यूजर्स को गूगल Tez का इस्तेमाल कर पेमेंट के बारे में बात करने देता है। गूगल ने यह नया बदलाव व्हाट्सएप की ओर से भारत में अपने एप में पेमेंट फीचर के टेस्ट के कुछ हफ्तों के बाद जारी किया है।


गूगल की ओर से Tez एप पर चैट फीचर को जारी करने की पुष्टि भी की जा चुकी है। गूगल की ओर से कहा गया है हमने Tez एप में एक नए फीचर को एड किया है, जो जो आपके द्वारा किए गए पेमेंट के बारे में अपने कॉन्टेक्ट में मैसेज सेंड करने में मदद करेगा। फिलहाल यह फीचर सभी गूगल Tez यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

गूगल Tez एप पर ‘पे’ और ‘रिक्वेस्ट’ बटन के साथ एक चैट बटन आया है जो यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट के साथ बात करने की अनुमति देता है। इसके साथ ही यूजर्स अपने किसी भी कॉन्टेक्ट को भी ब्लॉक कर सकते हैं।

गौरतलब है की पिछले साल नवंबर में पेटीएम ने Inbox नाम का एक नया टूल पेश किया था। यह फीचर पूरी तरह से एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसको यूजर्स मैसेज, फोटो और पैसे सेंड और रिसीव करने के लिए यूज कर सकते हैं। तेज एप के इस नए फीचर में मनी ट्रांसफर करने के लिए कॉन्टेक्स्ट को एड किया गया है जिससे की यूजर्स एक-दूसरे के साथ मैसेजिंग के जरिए बातचीत कर सकें।