Help Guru मोबाइल एप की मदद से आप घर बैठे किसी भी सर्विस प्रवाइडर को ढूंढ़ सकते हैं। इसे जारी करने वाली कंपनी के मुताबिक इस एप की प्रत्येक विशेषता इसे यूनीक बनाती है। इसकी मदद से आप अपना समय और ऊर्जा बचा सकते हैं। यह एप आपकी छोटी से छोटी परेशानियां जैसे गाड़ी खराब हो, बिजली में गड़बड़ हो, घर के बाग की कटाई, दीवारें पेंट करवानी हो या कोई भी आईटी संबंधित परेशानियां हों तो आपको आपके इलाके के ही सर्विस प्रोवाइडर को ढूंढने में मदद करेगा। इतना ही नहीं बल्कि इस एप की सहायता से आप बच्चों के लिए टीचर भी ढूंढ़ सकते हैं। इसका मतलब ये है कि अब कुछ भी आपकी पहुंच से दूर नहीं।