26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपको भी बनना है ‘जय और वीरू’ जैसा पक्का दोस्त तो Hike लाया ये नया तोहफा

इस ऐप के नए स्टिकर्स को एंड्रॉयड और IOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली:friendship day 5 अगस्त यानी कल है ऐसे में हर कोई अपने दोस्त को तोहफो में कुछ न कुछ तो जरूर देना चाहेगा। इसको देखते हुए मैसेजिंग ऐप Hike Messenger अपने यूजर्स के लिए नया स्टिकर पैक लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नए स्टिकर्स में दो हाथों के पंच, दोस्ती के लिए ख़ास जय और वीरू स्टिकर, फ्रेेंडशिप बैंड और दिल की इच्छा जाहिर करने वाले स्टिकर्स हैं। इस ऐप के नए स्टिकर्स को एंड्रॉयड और IOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेें:Reliance Jio का बंपर ऑफर, अब कम कीमत में मिलेगा ज्यादा डेेटा

आपको बता दें Hike Messenger अपने शानदार स्टिकर्स की वजह से जाना जाता है। इस ऐप पर आपको 40 अलग-अलग भाषाओं में 20,000 सेे भी ज्यादा स्टिकर्स मिल जाएंगे। इन नए स्टिकर्स को आप स्टिकर शॉप से डाउनलोड कर सकते हैं। इन स्टिकर्स को लेकर कंपनी ने कहा है कि यूजर्स सिर्फ मैसेज लिखने के अलावा अपने बेस्ट फ्रेंड्स को सुंदर और मजेदार स्टिकर भी सेंड कर सकते हैं। आगे कहा कि इन स्टिकर्स की मदद से ऐसे दोस्तों को खुश किया जा सकता है, जो लंबेे समय से आपसे ना मिले हों।

यह भी पढ़ें:आपके फोन में भी है UIDAI का ये नंबर, यहां जानेें इसके फायदे और नुकसान

ऐसेे डाउनलोड करें Friendship Day स्टिकर्स

Friendship Day स्टिकर्स पाने के लिए आपको ऐप पर मौजूद स्टिकर स्टोर पर जाना होगा। यहां आपको यह स्टिकर्स मिल जाएंगे। अब आप इसे अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। इस ख़ास मौकेे पर यह स्टिकर्स आपके मैसेज के साथ चार चांद लगा देंगे।

आपको बता दें ऐप-आधारित मैसेजिंग प्लेटफार्म ‘Hike Messenger’ भारत का पहला सोशल और टेेक्नोलॉजी कंपनी है। इसे भारती एयरटेल स्कियन कविन मित्तल द्वारा 12 दिसंबर, 2012 को लॉन्च किया गया था। वहीं यह ऐप 10 भाषाओं में उपलब्ध है। साथ ही जनवरी 2016 में, इस ऐप ने 100 मिलियन से अधिक का उपयोगकर्ता आधार हासिल कर लिया था।