नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर मोबाइल फोन यूजर्स दो सिम वाला स्मार्टफोन यूज करते हैं। इसके अलावा कई यूजर्स तो दो सिम लगने वाले दो से ज्यादा भी फोन यूज करते हैं। इसके अलावा मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनियों द्वारा शानदार ऑफर देने के चलते नई-नई SIM लेने से आए दिन यूजर्स अपने Number बदलते रहते हैं। लेकिन मुश्किल सामने आती है जब नई सिम का नंबर किसी को बताना हो। क्योंकि इतने सारे Mobile Number याद रखना मुश्किल होता है। ऐसी ही मुश्किल मोबाइल फोन रिचार्ज कराते समय भी आती है।