25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल नंबर भूल गए तो ये कोड तुरंत बता देगा

Mobile Number भूलने पर एक Code लगाकर तुरंत Check कर सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 24, 2016

Check Your own Mobile Number

Check Your own Mobile Number

नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर मोबाइल फोन यूजर्स दो सिम वाला स्मार्टफोन यूज करते हैं। इसके अलावा कई यूजर्स तो दो सिम लगने वाले दो से ज्यादा भी फोन यूज करते हैं। इसके अलावा मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनियों द्वारा शानदार ऑफर देने के चलते नई-नई SIM लेने से आए दिन यूजर्स अपने Number बदलते रहते हैं। लेकिन मुश्किल सामने आती है जब नई सिम का नंबर किसी को बताना हो। क्योंकि इतने सारे Mobile Number याद रखना मुश्किल होता है। ऐसी ही मुश्किल मोबाइल फोन रिचार्ज कराते समय भी आती है।

तुरंत पता चलेगा अपना मोबाइल नंबर
कई सारे मोबाइल फोन के साथ-साथ कई सारे नंबर्स यूज करने से उन्हें याद रख पाना कठिन होता है। लेकिन जब अपना नंबर किसी को बताने की जरूरत पड़े और वह आपको याद नहीं तो भी चिंता की कोई बात नहीं। क्योंकि सभी मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनियों द्वारा Mobile Number Check करने का Code दिया जाता है। उस कोड को अपने मोबाइल फोन में डायल कर आप अपनी सिम का नंबर पता कर सकते हैं।


इन कोड से पता करें अपना मोबाइल नंबर

Airtel - *121*9#

Vodafone- *111*2#

BSNL - *222#

Idea - *1#

Reliance - *1#

Aircel - *1#

Uninor - *555#

इन सभी नंबरों को अपने मोबाइल फोन में डायल करने के बाद OK बटन दबाएं। इसके बाद आपके फोन की डिस्पले स्क्रीन पर आपको मोबाइन नंबर दिखाई देने लग जाएगा।

ये भी पढ़ें

image