14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Instagram Tips: ऐसे करें इंस्टाग्राम पोस्ट को आर्काइव बिना डिलीट किए, जानें सरल तरीका

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई भी पोस्ट आर्काइव कर सकते है, आर्काइव करने से आपकी पोस्ट सिर्फ आप ही देख सकेंगे, इसको कभी भी वापिस से बदला जा सकता है। जानिए आसान स्पेट्स में

less than 1 minute read
Google source verification

अब आर्काइव फीचर की मदद से आपको उन फोटोज को डिलीट करने की जरुरत नहीं होगी जिसे आप दूसरों को दिखाना नहीं चाहते। आपको केवल फोटो के टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद आर्काइव बटन को क्लिक करना है। इसके बाद ये फोटो आपके टामलाइन से हटा दिया जाएगा लेकिन एक प्राइवेट फोल्डर में सुरक्षित रहेगा।

क्या होता है आर्काइव:
Archive का मतलब होता है अपने जरूरी डाटा को Hide करना। जैसे आप इंस्टाग्राम में कोई पोस्ट शेयर करते है और फिर आप उस पोस्ट को Hide करना चाहते है तो आप उस पोस्ट को Archive कर सकते है इससे आपकी पोस्ट हाइड भी हो जाएगी और आप जब चाहे इस पोस्ट को दुबारा से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Unhide कर सकते है। जैसे इंस्टाग्राम पर आप कोई पोस्ट सिर्फ अपने लिए शेयर करना चाहते है तो आप पहले पोस्ट को शेयर कर दीजिये उसके बाद आप उस पोस्ट को archive कर दीजिये।

इसके लिए आपको इन Steps को ध्यान पूर्वक पड़ना होगा-

Step 1: सबसे पहले आपको Instagram app को open करना है।
Step 2: इसके बाद आपको उस post में जाना है जिसे आप archive करना चाहते है फिर आपको 3 dot में click करना है।
Step 3: इसके बाद आपको archive में click कर देना है अब आपकी Post archive हो जाएगी।


इसके लिए आपको इन Steps को ध्यान पूर्वक पड़ना होगा-

Step 1: सबसे पहले आपको अपनी profile में click करना है।
Step 2: इसके बाद आपको 3 line में click करना है।
Step 3: अब आपको archive में जाना है।
Step 4: अब आपकी सारी archive की हुई post आपको show हो जायेंगी अब आप जिस भी post को Unachieved करना चाहते है उसमे click करे इसके बाद 3 dot में click करे।
Step 5: अब आपको Show on Profile में click करे।

इसके बाद आपकी पोस्ट आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में show होने लग जाएगी।