19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JioChat एप से इस तरह खेलें KBC-9 और जीतें डेटसन रेडीगो कार!

रिलायंस जिओ कौन बनेगा करोड़पति को मोबाइल एप जिओ चैट के तहत खेलने की सुविधा दे रही है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 09, 2017

JioChat app

JioChat app

कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 9 शुरू हो चुका है जिसमें करोड़ों रूपए जीतने का मौका मिल रहा है। लेकिन अब आप इस गेम को अपने मोबाइल फोन पर भी खेल सकते हैं। जी हां, रिलायंस जिओ टेलीविजन की दुनिया के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति को मोबाइल एप जिओ चैट के तहत खेलने की सुविधा दे रही है। मोबाइल पर भी यह गेम केबीसी के टीवी पर प्रसारण के साथ ही शुरू होता है। टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन पर भी इसमें सवाल पूछे जाते हैं जिसको आपको निर्धारित समय में जवाब देना होता है। सही जवाब देने पर आप डेटसन रेडी गो कार के साथ ही और भी बहुत सारे आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप जिओ चैट एप के जरिए अपने मोबाइल पर केबीसी गेम खेलकर इन इनामों को जीत सकते हैं।


जिओ सिम है जरूरी
इस गेम में हिस्सा लेने के लिए पहली शर्त है ये है कि आपके जिओ सिम होनी चाहिए। यदि आपके पास जिओ सिम नहीं है तो आप इस गेम में हिस्सा नहीं ले सकते।


डाउनलोड करें JioChat एप
जिओ लेने के बाद आपने फोन में प्ले स्टोर से जिओचैट एप डाउनलोड कर इंस्टाल करें। इसके बाद अपनी जिओ आईडी के जरिए रजिस्टर करें। इस एप के जरिए आप केबीसी गेम खेल सकते हैं।


JioKBC Play Along पर करें रजिस्टर
जियोचैट ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें JioKBC Play Along पर क्लिक कर टर्म एंड कंडिशन को स्वीकार करना होगा। इसके बाद आपको इसमें अपनी एक आईडी बनानी होगी और फिर आप को केबीसी पर क्लिक करना होगा।


खेलें और जीतें इनाम
रिलायंस जिओचैट एप पर टीवी की ही आप प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, शाम 9 बजे आप केबीसी खेल सकते हैं। इसमें भी आपको टीवी की तरह ही सवाल का जवाब देकर उसे लॉक करना है। प्रत्येक सही जवाब देने पर आपको प्वाइंटस मिलेंगे और उसी के मुताबिक इनाम। आपको बता दें कि टीवी पर गेम खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन जिओ यूजर्स से रोज एक सवाल पूछते हैं जिसका उत्तर आपको मैसेज से देना होता है। इसका सही जबाव देने पर आप डेटसन रेडीगो कार भी जीत सकते है।