20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्हाट्सएप में 7 दिन पहले डिलीट किए मैसेज भी कर सकते हैं रिस्टोर, ये है तरीका

अपने मोबाइल फोन से पुराने डिलीट मैसेज रिस्टोर कर सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 21, 2016

whatsapp data recovery

whatsapp data recovery

नई दिल्ली। यदि किसी वजह से आपके व्हाट्सएप का डेटा डिलीट हो गया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि व्हाट्सएप डेली आपके अकाउंट का बैकअप लेता है, जिसमें सभी मैसेज शामिल होते हैं। इसमें एक और खास बात ये है कि यदि आपका जीमेल अकाउंट है तो व्हाट्सएप मैसेजेज का बैकअप गूगल ड्राइव पर भी सेव होता है। हालांकि फिर भी किसी वजह से बैकअप नहीं मिल पा रहा तो आप अपने मोबाइल फोन से पुराने डिलीट मैसेज रिस्टोर कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप्स फोलो करें...

- अपने मोबाइल फोन के फाइल मैनेजर में जाएं। यदि आपके पास ये नहीं तो प्ले स्टोर से इसका एप इंस्टॉल करें।

- इसके बाद इस फाइल मैनेजर को आपन करें और इंटरनल स्टोरेज-व्हाट्सएप-डेटाबेस पर जाएं।

- यदि आपके फोन में मेमोरी कार्ड है तो फाइल मैनेजर-एसडीकार्ड-व्हाट्सएप-डेटाबेस पर जाएं।

- यहां पर आपको फोल्डर में कई सारी .crypt फाइल दिखेंगी।

- ये फाइल्स आपके पिछले 7 दिनों का बैकअप होती है जिनके सामने तारीख भी लिखी होती है।

- इसके बाद व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें। इस दौरान आपसे बैकअप के बारे में पूछा जाएगा। यहां पर आप जिस फाइल को रिस्टोर करना चाहते हैं उसें चुनें।

- व्हाट्सएप इन्स्टॉल करते समय आप गूगल ड्राइव से भी डेटा रिस्टोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image