
नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है जब हमें किसी ऑनलाइन कंटेंट के URL की जरूरत पड़ती है जिसे हम कॉपी करके अपने पास सेव कर लेते कई बार ये URL इतने लम्बे होते हैं कि इन्हें कॉपी करने में किसी के भी पसीने छूट जाएं और अगर आप सही तरीके से इन्हें कॉपी ना करें तो दिक्कत हो सकती है। ऐसे में अगर आप इस URL को छोटा कर लें तो इससे काम लेना काफी आसान हो सकता है, तो आज इस खबर में हम आपको URL शॉर्ट करने की तरकीब बताने जा रहे हैं।
यहां पर शॉर्ट कर सकते हैं URL
Tinyurl टिनीयूआरएल शॉर्टनर में ब्राउजर टूल बार की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से आसानी से किसी भी यूआरएल को शॉर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा टिनी यूआरएल में प्रिव्यू सपोर्ट भी मौजूद है।
Bitly यूआरएल शॉर्टनर में सबसे पॉपुलर यूआरएल शॉर्टनर है, जिसमें तुम रियल टाइम ट्रैफिक के साथ दूसरे डेटा भी देख सकते हो।
Su.pr स्टंबल अपॉन का ऑफिशियल यूआरएल शॉर्टनर है। जिसमें एनेलेटिक सपोर्ट भी दिया गया है।
Goo.gl गूगल का ऑफिशियल यूआरएल शॉर्टनर है, जिसकी मदद से कोई भी यूआरएल शॉर्ट कर सकता है। गूगल यूआरएल शॉर्टनर में प्रतिदिन, साप्ताहिक और मासिक डेटा चेक किया जा सकता है।
Published on:
12 Oct 2018 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
