
नई दिल्ली: आज के दौर में हर कोई डिजिटल को अपनाने में लगा हुआ है ताकि हर काम मिनटों में हो जाए। ऐसे में फिर पैसा ट्रांसफर करना हो या फिर ऑनलाइन इंटरव्यू देना हो। इसी बीच आज डिजी लॉकर ( Digi Locker ) के बारे में आपको बताएं कि ये क्या है, इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं और इसके फायदें क्या हैं।
डिजीटल लॉकर को चलता-फिरता डॉक्यूमेंट बैंक कह सकते हैं, जिसे कहीं भी यूज कर सकते हैं। दरअसल, Digi Locker में आप अपने किसी भी दस्तावेज जैसे- एजुकेशन डिग्री, आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस को सुरक्षित रख सकते हैं, जिसके बाद डॉक्यूमेंट्स लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डिजी लॉकर ( Digital Locker ) के जरिए आप अपने दस्तावेज को देश के किसी भी हिस्से में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी उतनी ही मान्यता मिलेगी, जितनी आपकी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स की होगी।
DigiLocker ऐप को भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड करना होगा और फिर यहा अपनी आईडी क्रिएट करनी होगी। हालांकि इस दौरान आपसे मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी। इसके बाद साइन-अप करते ही डिजी लॉकर ओपन हो जाएगा। जहां बायीं तरफ Options में अपलोड डॉक्युमेंट्स (Uploaded Documents ) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फाइल सेलेक्ट करके ओपन बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही फाइल अपलोड हो जाएगा। बता दें कि फाइल का साइज 10MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इस ऐप को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Published on:
23 Aug 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
