15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपने हिंदी, भोजपुरी या उर्दू में ChatGPT को आजमाया है, जानिए इसका उपयोग कैसे करें

Chat GPT एक भाषा मॉडल है, जिसे ओपन एआई ने विकसित किया है। इसका फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर है । यह Artificial Intelligence सिस्टम पर कार्य करता है।

less than 1 minute read
Google source verification
 how to use Chat GPT how many languages supported chat GPT

Chat GPT एक भाषा मॉडल है, जिसे ओपन एआई ने विकसित किया है। इसका फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर है । यह Artificial Intelligence सिस्टम पर कार्य करता है। चैट जीपीटी से भारतीय भाषाओं और विदेशी भाषाओं में संवाद किया जा सकता है । Chat GPT से किसी भी तरह का सवाल पूछा जा सकता है और यह उपयोगकर्ता की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब तुरंत पेश कर देगा। चैट जीपीटी का इस्तेमाल निशुल्क किया जा सकता है। इसमें 2021 से पहले तक का डेटा फीड है। उसी आधार पर यह जवाब देता है ।

Indian Languages supported by ChatGPT
हिन्दी, बंगाली, पंजाबी, उर्दू, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, भोजपुरी।

International Languages supported by ChatGPT

अंग्रेजी, स्पैनिश, फ़्रेंच, जर्मन, इटालियन, पुर्तगाली, डच, रूसी, जापानी, चीनी, कोरियाई, अरबी।

चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें

चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए https://chat.openai.com/auth/login लिंक पर जाएं और लॉग इन करें। अगर आप का पहले से कोई खाता नहीं बना हुआ है तो अपनी मेल के द्वारा नया खाता बनाएं। आपका ईमेल आइडी और पासवर्ड डालें। लॉग इन करने के बाद आप किसी भी भाषा में चैट जीपीटी से संवाद कर सकते हैं। चैट जीपीटी से संवाद करते समय आप बताएं किस भाषा उत्तर चाहते हैं। चैट जीपीटी विभिन्न भाषाओं को समझ सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित आपको करना है कि आप चैट जीपीटी से किस भाषा मे उत्तर चाहते हैं या किस भाषा में आप चैट जीपीटी पर संवाद करना चाहते हैं। हालांकि इसकी दक्षता और सटीकता भाषा के आधार पर भिन्न हो सकती है।