
गूगल का ट्रांसलेट एप आजकल बहुत ही पॉपुलर हो चुका है। इस एप से आसानी से एक भाषा से दूसरी भाषा में टेक्स्ट को ट्रांसलेट किया जा सकता है। यह एप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम करता है। गूगल ट्रांसलेट एप का यूज किसी भी एंड्रॉयड एप में किया जा सकता है क्योंकि इसमें 'टैप टू ट्रांसलेट' फीचर दिया गया है। इससे यूजर्स जिस भी एप में चाहे, इसका यूज कर सकते हैं। इसको व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर से लेकर एप्स में यूज कर सकते हैं। इस एप के 'टैप टू ट्रांसलेट' फीचर को यूज करने के लिएए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। एक बार यह एप डाउनलोड करने के बाद इसके टॉप लेफ्ट में दी गई 3-लाइन बटन पर करना होता है और इसके बाद एप की सेटिंग्स में जाना होता है। इसकी सेटिंग में क्लिक करने के बाद पहला ऑप्शन 'Tap to Translate' आता है।

इसके बद टैप टू ट्रांसलेट पर टैप कर इसे इनेबल करना है। इसके बाद यह फीचर प्रत्येक एंड्रॉयड एप के लिए काम करने लगता है। इसके बाद किसी भी मैसेज को आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट कर कॉपी करें। इसके बाद गूगल ट्रांसलेट का आइकन टॉप राइट कॉर्नर में दिखेा। उस पर टैप करते ही आपका मैसेज अपनी भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा।