15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी भी एप में गूगल ट्रांसलेट का ऐसे करें यूज

गूगल ट्रांसलेट एप से किसी भी भाषा के मैसेज को अपनी भाषा में कर सकते हैं ट्रांसलेट

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 21, 2018

Google Translate app

गूगल का ट्रांसलेट एप आजकल बहुत ही पॉपुलर हो चुका है। इस एप से आसानी से एक भाषा से दूसरी भाषा में टेक्स्ट को ट्रांसलेट किया जा सकता है। यह एप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम करता है। गूगल ट्रांसलेट एप का यूज किसी भी एंड्रॉयड एप में किया जा सकता है क्योंकि इसमें 'टैप टू ट्रांसलेट' फीचर दिया गया है। इससे यूजर्स जिस भी एप में चाहे, इसका यूज कर सकते हैं। इसको व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर से लेकर एप्स में यूज कर सकते हैं। इस एप के 'टैप टू ट्रांसलेट' फीचर को यूज करने के लिएए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। एक बार यह एप डाउनलोड करने के बाद इसके टॉप लेफ्ट में दी गई 3-लाइन बटन पर करना होता है और इसके बाद एप की सेटिंग्स में जाना होता है। इसकी सेटिंग में क्लिक करने के बाद पहला ऑप्शन 'Tap to Translate' आता है।

Google Translate app

इसके बद टैप टू ट्रांसलेट पर टैप कर इसे इनेबल करना है। इसके बाद यह फीचर प्रत्येक एंड्रॉयड एप के लिए काम करने लगता है। इसके बाद किसी भी मैसेज को आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट कर कॉपी करें। इसके बाद गूगल ट्रांसलेट का आइकन टॉप राइट कॉर्नर में दिखेा। उस पर टैप करते ही आपका मैसेज अपनी भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा।