
मशहूर चैटिंग एप Whatsapp जल्द ही अपनी Payment सर्विस भी शुरू करने जा रहा है। खबर है कि कंपनी ने इसके लिए टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। Whatsapp Payments की बीटा टेस्टिंग की जा रही है। इस फीचर को फरवरी के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। यह कंपनी इस सर्विस को अपने पार्टनर्स के साथ रन कर रही है। यह फीचर आने के बाद व्हाट्सएप पेटीएम की तरह यूज किया जा सकेगा। इस सर्विस में Whatsapp टॉप लेयर पर काम करते हुए सेंडर और रिसीवर की पहचान करेगा और मोबाइल नंबर्स को बैंक अकाउंट से जोड़ेगा।

Whatsapp ने अपनी Payments सर्विस के लिए स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और ऐक्सिस बैंक के साथ करार कर लिया है। यह पेमेंट सर्विस शुरू होने के बाद इससे ज्यादा टक्कर पेटीएम और भीम एप को मिलेगी क्योंकि Whatsapp के यूजर्स सबसे ज्यादा हैं।