नई दिल्ली: समय के साथ सोशल मीडिया का तेजी के साथ विस्तार हो रहा है। यहीं वजह है कि आज कोई भी बिना सोशल मीडिया के इस्तेमाल के नहीं रह पाता है। यह एक ऐसी मीडिया है जो आम जनता की आवाज को लोगों तक पहुंचाता है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में कई ऐसे ऐप भी है जिसकी मदद से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से आसानी से बात कर सकता है और एक-दूसरे से जुड़ा रहता है, लेकिन फेसबुक और WhatsApp के अलावा भी कई ऐसे ऐप हैं, जिनका यूज करके आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया में और मजबूत बना सकते हैं।