
Independence Day special
नई दिल्ली। भारत का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है। इस मौके पर हर
भारतवासी स्वतंत्रता दिवस की खुशी में सराबोर होता है। चारों तरफ देशभक्ति गीत
गूंजने लगते हैं तथा नागरिकों के मन में खासा उत्साह रहता है। ऎसे में यदि आप अपने
फोन में भी देशभक्ति गीतों से लेकर वॉलपेपर और रिंगटोन सेट करने समेत दोस्तों को
विश करने के लिए SMS आदि लेना चाहते हैं तो उपलब्ध है। हम आपको बता रहे हें गूगल
प्ले स्टोर पर उपलब्ध पांच ऎसे मोबाइल एप्स के बारे में जहां से आप देशभक्ति गीत,
एसएम एस, मोबाइल फोन रिंगटोन तथा वॉलपेपर आदि फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।independence-day-special1-55c71b9159fd5_l.jpg">
यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ऑफर! इन चीजों पर है जबरदस्त छूट
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे इंडिया
इस एप में आप राष्ट्रगान सुनने का
आनंद ले सकते हैं। इसके अलाव यहां से आप अपने फोन पर देशभक्ति वाले वॉलपेपर्स,
इमेजेज आदि मोबाइल फोन पर सेट कर सकते हैं। इस एप का साइज 1.2 एमबी है तथा इसे
एंड्रॉयड 1.6 अथवा इससे ऊपर के वर्जन वाले मोबाइल फोन में यहां क्लिक कर डाउनलोड कर
सकते है।
इंडियन देशभक्ति रिंगटोन्स
इस एप में गणतंत्र दिवस तथा
स्वतंत्रता दिवस से संबंधित ढेरों रिंगटोन्स दी हुई है, जिन्हें आप अपने फोन की
रिंगटोन बना सकते है। इस एप का साइज 8.2 एमबी है। इसे आप एंड्रॉयड 2.3 अथवा इससे
ऊपर के वर्जन वाले गैजेट में यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
इंडियाज
इंडिपेंडेंस डे
इस एप में देशभक्ति से जुड़े 8 शानदार गाने दिए गए हैं। इस एप का
साइज 5.6 एमबी है। इसे आप एंड्रॉयड 2.3.3 अथवा इससे ऊपर के वर्जन वाले गैजेट में
यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
इंडिपेंडेंस डे एसएमएस विशेज
इस एप
में आपको देशभक्ति से जुडे एक से बढ़कर एक एसएमएस मिल जाएंगें। इस एप का साइज 1.8
एमबी है। इसें आप एंड्रॉयड 2.2 अथवा इससे ऊपर के वर्जन वाले गैजेट में यहां क्लिक
कर डाउनलोड कर सकते हैं।
इंडिया इंडिपेंडेंस डे एलडब्लूपी
इस एप में आपको
देशभक्ति से जुड़े एक से बढ़कर लाइव वॉपेपर मिलेंगें, जिन्हें आप अपने फोन की
स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं। इन वॉपेपर्स को स्क्रीन पर सेट करने के बाद आप जैसे ही
टच करेंगे तो भारती झण्डे वाले पक्षी उड़ते हुए नजर आएंगें। इस एप का साइज 2.8 एमबी
है। इसे आप एंड्रॉयड 2.3 अथवा इससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्टफोन में यहां क्लिक कर
डाउनलोड कर सकते हैं।
Published on:
09 Aug 2015 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
