नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल यूंलिन के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया Infant Cries Translator बच्चों की आवाज की रिकॉर्डिंग और एक बड़े डाटाबेस के सहारे काम करता है। इस पर को विकसित करने के लिए शोधकर्ताओं ने 100 नव जन्में बच्चों की 2 लाख रोने की आवाजें इकट्ठी की हैं।