25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यों रो रहा है आपका नवजात बच्चा, कारण बता देगा ये मोबाइल एप

यह एक ऐसा एप है जो ये समझने की कोशिश करता है कि बच्चा आखिर रो क्यों रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 02, 2016

Infant Cries Translator

Infant Cries Translator

नई दिल्ली। महिलाओं को पहली बार मां बनने पर शायद नवजात बच्चे के रोने का कारण न पता चले इसलिए उसें बताने का एक स्मार्ट तरीका निकल आया है। आज समय में स्मार्टफोन तो लगभग सभी के पास है और अब एक ऐसा मोबाइल एप आ चुका है जो यह समझने की कोशिश करता है कि ब'चा आखिर रो क्यों रहा है।

नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल यूंलिन के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया Infant Cries Translator बच्चों की आवाज की रिकॉर्डिंग और एक बड़े डाटाबेस के सहारे काम करता है। इस पर को विकसित करने के लिए शोधकर्ताओं ने 100 नव जन्में बच्चों की 2 लाख रोने की आवाजें इकट्ठी की हैं।


ऐसे काम करता है इंफेन्ट क्राइस ट्रांसलेटर एप
जब ब'चा रोए तो यूजर को 10 सैकेंड तक रिकॉर्डिंग बटन को दबाकर रखना है। इसके बाद रिकॉर्ड हुई आवाज क्लाऊड ड्राइव में चली जाएगी। इसके बाद यह एप 15 सैकेंड का समय लेते हुए रोने की आवाज का विश्लेषण करेगा और यूजर को बच्चे के रोने का कारण बताएगा।

बताया गया है कि यह अनोखा एप 6 महीने से भी छोटे बच्चे के रोने का कारण बता सकता है। इस एप को एपल एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image