13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio Fiber ने 199 रुपये और 351 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का मिलेगा सपोर्ट

Reliance Jio ने अपने Jio Fiber ग्राहकों के लिए दो नए प्लान्स किए लॉन्च अब 351 रुपये और 199 रुपये वाला प्रीपेड वाउचर उपलब्ध डेटा एक्सेस, कॉम्प्लिमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की मिलेगी सुविधा

2 min read
Google source verification
Jio Fiber New Prepaid Plan Rs 351 Rs 199

Jio Fiber New Prepaid Plan

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने जियो फाइबर ( Jio Fiber ) ग्राहकों के लिए दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। इसमें 351 रुपये और 199 रुपये वाले प्रीपेड वाउचर है। इसका इस्तेमाल यूजर्स तक कर सकते हैं, जब आपका मौजूदा हाई-स्पीड डाउनलोड डेटा खत्म हो जाएगा। ये दोनो Jio Fiber Prepaid Plan डेटा एक्सेस, कॉम्प्लिमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ उतारा गया है। बता दें कि मौजूदा जियो फाइबर प्लान 699 रुपये प्रति माह से लेकर 8,499 रुपये तक हैं।

Jio Fiber Plans

जियो फाइबर 351 रुपये वाले प्लान में 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 50 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। ये प्लान FTTX Monthly Plan-PV - 351 के नाम से उपलब्ध होगा, जो टैक्स बाद 414.18 रुपये का हो जाएगा। वहीं 199 रुपये वाले जियो फाइबर प्रीपेड प्लान ग्राहकों को 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगा। हालांकि इसकी वैधता 7 दिनों की है। इस प्लान को FTTX Weekly Plan-PV - 199 नाम से लिस्ट किया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने 699, 849, 1,299, 2,499, 3,999 और 8,499 रुपये वाला भी प्लान पेश किया है। ब्रोंज प्लान की मासिक कीमत 699 रुपये है। इसमें यूजर्स को 100mbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 2400 जीबी डाटा का फायदा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। अगर आप 12 महीने के लिए इस प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको 6 वॉट का ब्लयूटूथ स्पीकर, 4K सेट-टॉप बॉक्स, जियो होम गेटवे और दो महीने की वैधता मुफ्त में मिलेगी।

सिल्वर प्लान की मासिक कीमत 849 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 100mbps की स्पीड और कुल 2400 जीबी डाटा मिलेगा। अगर आप साल भर के लिए सिल्वर प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको 10,188 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद आप मुफ्त में जियो होम गेटवे, 4K सेट-टॉप बॉक्स और OTT ऐप्स के सालाना सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। गोल्ड प्लान की मासिक कीमत 1,299 रुपये है। साल भर के लिए आपको 31,176 रुपये का भुगतान करना होगा। यूजर्स को इस प्लान में 250mbps की स्पीड के साथ कुल 12000 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ 24 इंच का HD TV, 4K सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा।

डायमंड प्लान की मासिक कीमत 2,499 रुपये है। इसमें यूजर्स को 500mbps स्पीड के साथ कुल 15000 जीबी डाटा मिलेगा। साल भर के लिए आपको 29,988 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ भी आपको 24 इंच HD TV, 4K सेट-टॉप ब़ॉक्स और जियो होम गेटवे मुफ्त में मिलेगा। JioFiber प्लैटिनम प्लान की मासिक कीमत 3,999 रुपये और सालाना कीमत 47,988 रुपये है। यूजर्स को इस प्लान में 1Gbps की स्पीड के साथ कुल 30,000 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। प्लान को साल भर के लिए लेने पर आपको 32 इंच HD TV, 4K सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे मुफ्त में मिलेगा। टाइटेनियम प्लान की मासिक कीमत 8,499 रुपये और सालाना कीमत 101,988 रुपये है। इसमें यूजर्स को 1Gbps स्पीड के साथ कुल 60000 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान के साथ मुफ्त में 43 इंच वाला 4K टीवी, 4K सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे मिलेगा।