नई दिल्ली। टॉरंट वेबसाइट किकऐस एक बार फिर से वापस आ गई है। इस वेबसाइट के कुछ दिन पहले बंद कर दिया गया था। इसे Katcr.com नाम से लाया गया है। खबर है कि इस वेबसाइट को ऑरिजनकल किकऐस वेबसाइट चलाने वालों ने ही पेश किया है।
शानदार रेस्पॉन्स मिला
Torrent Freak वेबसाइट का कहना है कि Katcr चलाने वाले एक सदस्य का कहना है कि हमें टॉरन्ट कम्यूनिटी से शानदार रेस्पॉन्स मिला। दुर्भाग्य से हमारे सर्वर ट्रैफिक का लोड उठाने में मुश्किल महसूस कर रहे हैं क्योंकि एकसाथ बहुत सारे यूजर्स ऑनलाइन आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे जल्दी से जल्दी ठीक किया जाए इसके लिए हमारी टेक टीम इस पर काम कर रही है।
मालिक को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि इस पॉपुलर टॉरन्टिंग वेबसाइट को अगस्त में बंद कर दिया गया था। जिसके बाद इसके कथित मालिक आर्टम वॉलिन को अमरीका के जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा पॉलैंड से अरेस्ट कर लिया गया था। इसी के साथ ही इस वेबसाइट के डोमेन नेम को भी सस्पेंड कर दिया गया था। खबर है कि इस घटना के बाद कथित तौर पर KAT का क्रू इकट्ठा हुआ और नए नाम से वेबसाइट लॉन्च कर दी।
क्लोन भी हैं मौजूद
खबर है कि इस नई टॉरंट वेबसाइट के इंटरनेट पर बहुत सारे क्लोन मौजूद हैं, हालांकि उनमें ज्यादा कंटेंट नहीं था। हालांकि नई वेबसाइट पर भी इसकी पुरानी वेबसाइट जैसा ही कंटेंट नजर आ रहा है। साइट का कहना है कि उसका यूजर डेटाबेस क्लीन है और इससे किकऐस टॉरंट वेबसाइट साइट के ऑरिजनल मेंबर्स जुड़े हैं।
इसलिए जारी की नई वेबसाइट
इस क्रूप के एक मेंबर का कहना है कि हमारे ऑरिजनल स्टाफ, ऐमडिन और मॉडरेशन टीम ने मुख्य वेबसाइट के डाउन होने के बाद Kat.cr को ज्वॉइन किया है। ऐसा करना KAT के प्रति वफादारी, समर्पण और प्यार को दिखाने वाली बात है।