जानिए WhatsApp को टक्कर देने वाले ऐप Signal को चीन ने क्यों किया बैन
Signal ऐप यूज़र्स को एंड टू एन्ड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग की सर्विस उपलब्ध कराता है। कंपनी या कोई दूसरा व्यक्ति सिग्नल ऐप पर हुई बातचीत को एक्सेस नहीं कर सकता। ऐसे में चीन सिग्नल ऐप पर बातचीत को ट्रैक नहीं कर पा रही थी। इसके चलते सरकार की तरफ से सिग्नल ऐप को बैन कर दिया गया है।