नई दिल्लीPublished: Jun 23, 2020 04:13:50 pm
Vineet Singh
Chingari app पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। खास बात यह है कि लॉन्च होने के कुछ समय के भीतर ही इस ऐप को तकरीबन पांच लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया।
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच पिछले काफी समय से तनाव का माहौल है। आपको बता दें कि भारत में चीनी एप टिक टॉक ( tik tok ) ( tiktok application ) को काफी पसंद किया जाता है लेकिन जब से भारत और चीन के बीच तनाव चल रहा है तभी से भारतीय यूजर्स चाइनीस एप्स को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने की मुहिम चला रहे हैं और इसी कड़ी में अब भारत में टिक टॉक को टक्कर देने के लिए चिंगारी ऐप ( Chingari ) ( Chingari app ) ( Chingari vs tik tok ) बनाया गया है। यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। खास बात यह है कि लॉन्च होने के कुछ समय के भीतर ही इस ऐप को तकरीबन पांच लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया।