15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद कम समय में पॉपुलर Mitron App को Google Play Store किया गया डिलीट

TikTok को टक्कर देने वाला Mitron App हुआ डिलीट Mitron App को Google Play Store से हटाया गया

2 min read
Google source verification
Mitro App Pulled from Google Play Store for Violating Content Policies

Mitro App Pulled from Google Play Store for Violating Content Policies

नई दिल्ली। शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Mitron App को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। इस ऐप को टिकटॉक के टक्कर में लॉन्च किया गया था। यही वजह थी कि चीन ऐप का विरोध करते हुए पिछले महीने ही इस ऐप को करीब 50 लाख से ज्यादा बार Google Play Store से डाउनलोड किया गया था, लेकिन अब Mitron को यहां से डिलीट ( Mitro App Removed ) कर दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने ऐप को स्पैम और मिनिमम फंक्शनैलिटी पॉलिसी के वॉयलेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर से हटाया। गूगल की पॉलिसी के मुताबिक, दूसरे ऐप्स के कॉन्टेंट में बिना बदलाव करें उसे अपलोड करना पॉलिसी के खिलाफ माना जाता है। वहीं दून निवासी साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट व डाटा रिसर्चर अंकुर चंद्रकात का कहना है कि मित्रों ऐप का असल नाम टिक-टिक है और इसे पाकिस्तानी डेवलपर से खरीदा गया था। इसके बाद ऐप के कोड में भी कोई बदलाव नहीं किया गया और सिर्फ लोगो बदलकर पेश कर दिया गया था।

कहा जा रहा था कि Mitron App को IIT रुड़की के छात्र शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया है। हालांकि जब साल 2011 में पासआउट शिवांक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में नहीं पता और उनका ऐप से कोई लेना देना नहीं है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 7वें नंबर पर रखा गया था। Mitron App की रेटिंग 4.7 थी और इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा गया था कि हमारा मिशन एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है जहां दुनियाभर के लोगों छोटे वीडियो के जरिए एंटरटेन हो सके।

Whatsapp Trick 2020: बिना App खोले पढ़े मैसेज, किसी को नहीं लगेगी भनक

बता दें कि Mitron ऐप का सोर्स कोड एक पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी Qboxus से खरीदा गया है। इस सोर्स कोड को पैसे देकर खरीदते हैं इसलिए खरीदने वाला डेवेलपर इसका इस्तेमाल कर सकता है।