21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र में आपके काफी काम आएंगे ये फ्री के मोबाइल एप

इन मोबाइल एप में आपको आरतियों, भजनों, रेसिपीज से लेकर वॉल पेपर्स तथा रिंगटोन आदि सबकुछ मिलेगा

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 08, 2016

Navratri Mobile app

Navratri Mobile app

नई दिल्ली। नवरात्र प्रारंभ हो चुके हैं और स्मार्टफोन रखते हैं तो कुछ ऐसे खास एप है जो आपके काफी काम आ सकते हैं। इन एप्स में आपको देवी देवताओं की आरतियां, आकर्षक वॉलपेपर्स, भजन, रिंगटोन तथा नवरात्र पूजन विधियों से लेकर नवरात्र स्पेशल फूड रेसिपी आदि कई सारी चीजें मिलेंगी। इनमें से आप मनचाहे भजन और आरतियां तथा रिंगटोन्स अपने हैंडसेट में लगाने समेत स्क्रीन पर लाइव वॉल पेपर्स आदि सेट कर सकते हैं। वहीं, आरती और भजन सुनने का भी आनंद ले सकते हैं। इन मोबाइल एप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

संपूर्ण नवरात्री पूजन (Sampoorna Navratri Poojan)
इस मोबाइल एप में आपको नवरात्र पूजन की संपूर्ण पूजन विधि-विधान मिलेंगे। इसमें खास बात ये है ये पूजन विध और विधान आपको ऑडियो के रूप में मिलेंगे जिन्हें आप ऑन कर पूजन कर सकते हैं।

नवरात्री आरतियां एंड चालीसा (Navratri Aartiyan & Chalisa)
इस मोबाइल एप में आपको नवरात्र आधारित कई तरह की आरतियां और धर्म चालीसा मिलेंगी। इसके अलावा इसमें आपको एक से बढ़कर प्रसिद्ध नवरात्री भजन भी आपको मिलेंगे।

नवरात्री व्रत कथाएं (Navratri Vrat Kathayein)
यह भी बहुत अच्छा मोबाइल एप हैं जिसमें आपको नवरात्र की व्रत कथाएं और पूजन विधियों से लेकर कई तरह के मंत्र आदि मिलेंगे। इसमें आपको एक से लेकर पूरे 9 नवरात्रों में प्रत्येक दिन की अलग-अलग कथाएं उपलब्ध हो जाएंगी।


नवरात्री फेस्टिवल (Navratri Festival)
यह आपके बहुत ही काम आने वाला है। इस मोबाइल एप में आपको नवरात्र स्पेशल रेसिपीज से लेकर मंत्र, व्रत करने की विधियां, आरतियां, भजन से लेकर वॉल पेपर आदि सबकुछ मिल जाएंगें।

नवरात्री रिंगटोन्स एंड वॉलपेपर्स (Navratri Ringtone & Wallpaper)
इस मोबाइल एप में नवरात्र पर आधारित देवी देवताओं के एक से बढ़कर लाइव वॉलपेपर्स से लेकर मोबाइल फोन रिंगटोन्स आदि मिलेंगी। इन रिंगटोन्स को आप अपने फोन में सेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image