नई दिल्ली। नवरात्र प्रारंभ हो चुके हैं और स्मार्टफोन रखते हैं तो कुछ ऐसे खास एप है जो आपके काफी काम आ सकते हैं। इन एप्स में आपको देवी देवताओं की आरतियां, आकर्षक वॉलपेपर्स, भजन, रिंगटोन तथा नवरात्र पूजन विधियों से लेकर नवरात्र स्पेशल फूड रेसिपी आदि कई सारी चीजें मिलेंगी। इनमें से आप मनचाहे भजन और आरतियां तथा रिंगटोन्स अपने हैंडसेट में लगाने समेत स्क्रीन पर लाइव वॉल पेपर्स आदि सेट कर सकते हैं। वहीं, आरती और भजन सुनने का भी आनंद ले सकते हैं। इन मोबाइल एप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।