इस अध्ययन के मुख्य शोधविज्ञानी चैंग चुआन-यू ने बताया कि यह इनफैंट क्राइज ट्रांसलेटर चार प्रकार के रोने की ध्वनियों में अंतर कर सकता है। इसके तहत भूख से रोने पर, डायपर के गीला होने पर, नींद आने पर और दर्द होने पर यह यह एप बताएगा कि बच्चा किस वजह से रो रहा है। चुआन ने बताया कि उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया के अनुसार दो सप्ताह से कम उम्र के बच्चों में हमने इस एप्लिकेशन की सटीकता 92 प्रतिशत तक पाई गई।