
Facebook के नए फीचर से खुलेगी आपकी पोल, बताएगा आपका सीक्रेट
नई दिल्ली: फोटो मैसेंजिंग ऐप इंस्टाग्राम द्वारा उपभोक्ता के ऐप पर बिताए समय को बताने वाला फीचर लाने के कुछ ही दिनों के बाद फेसबुक ने अब 'योर टाइम ऑन फेसबुक' नामक टूल लांच किया है जो बताएगा कि आपने ऐप पर कितनी देर तक समय बिताया है। 'टेकक्रंच' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर उपभोक्ताओं को पिछले सप्ताह प्रतिदिन एक डिवाइस पर फेसबुक पर बिताए गए समय को संभालकर सोशल मीडिया को व्यवस्थित करने में मदद करेगा।
'योर टाइम ऑन फेसबुक' फीचर उपभोक्ताओं को ऐप पर प्रतिदिन अधिकतम समय तय करने की सुविधा देगा और सीमा समाप्त होने पर यह आपको सूचित कर देगा। इस टूल में 'नोटीफिकेशन', 'न्यूज फीड' और 'फ्रैंड रिक्वेस्ट सेटिंग्स' का शॉर्टकट भी दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक , आप इसे फेसबुक के 'मोर' विकल्प पर जाकर 'सेटिंग्स एंड प्राइवेसी' के विकल्प को चुनने के बाद 'योर टाइम ऑन फेसबुक' सेट कर सकते हैं।
फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम पिछले सप्ताह अपना 'योर एक्टिविटी' फीचर लाया था जिसकी सहायता से उपयोगकर्ता एप पर बिताए गए अपने समय को पता कर सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को सोशल मीडिया से जुड़ने की और आजादी मिलती है। रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल अपने 'आईओएस' स्टोर पर ऐसा ही एक 'स्क्रीन टाइम' नामक फीचर लाया है। वहीं गूगल भी ऐसा ही एक 'डिजिटल वेलनेस' नामक फीचर ला रहा है। प्रौद्योगिकी कंपनियां अपने उपयोगकर्ताओं को एप के उपयोग का बेहतर समय प्रबंधन करने में सहायता कर रहे हैं।
Published on:
22 Nov 2018 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
