
अब जल्द ही आपके पसंदीदा Nintendo कैरेक्टर सिलवर स्क्रीन पर दिखाई देने वाला है। कंपनी ने कहा है की वह एनिमेटेड सुपर मारियो मूवी पर काम कर रही है। इस फिल्म को एनीमेशन स्टूडियो Illumination के साथ बनाया जा रहा है। यह गेम लगभग सभी ने खेला है। इसके बाद अब यह कंपनी साल 2019 मार्च में Mario Kart Tour गेमिंग एप को रिलीज करने जा रही है जो एक नया रोमांच फैलाने वाला है।
इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर Shigeru Miyamto होंगे जिन्होंने Mario कैरेक्टर को बनाया था वहीं, Chris Meledandri ने Despicable Me franchise में काम किया है। इस बात की जानकारी Verge द्वारा सामने आई एक रिपोर्ट में दी गई है। Nintendo ने इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर घोषणा की है। कंपनी ट्विट कर इस बात की जानकारी देने के बाद अब फिल्म को रिलीज कब किया जाएगा बारे में भी बताया जाएगा।
मोबाइल प्लेटफॉर्म तक बढ़ेगी श्रृंखला
इसके साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वीडियो गेम रेसिंग की मारियो कार्ट श्रृंखला अगले साल तक मोबाइल प्लेटफॉर्म तक के लिए बढ़ा दी जाएगी। Nintendo मारियो कार्ट टूर नामक एप पर काम कर रहा है, जो मार्च 201 9 को समाप्त होने वाले अगले वित्तीय वर्ष में जारी किया जाएगा। इसकी घोषणा Nintendo द्वारा स्विच कंसोल सेल के दौरान की गई है। कंपनी ने 14.86 मिलियन कंसोल Mario Kart 8 Deluxe के साथ पेश किए हैं। गेमिंग एप Mario Kart Tour को Nintendo स्मार्टफोन गेम की लिस्ट में जोड़ देगा क्योंकि कंपनी गेमिंग कंसोल से आगे बढ़ाने जा रही है।
Microsoft ने महज 12 हजार में लॉन्च किया लैपटॉप
इन चारों लैपटॉप में पहला मॉडल Lenovo 100e है जिसकी कीमत 189 US डॉलर, यानी लगभग 12 हजार रुपए रखी गई है। दूसरा लैपटॉप Lenovo 300e है इसकी कीमत 279 डॉलर यानी कि 17,800 रुपए है। माइक्रोसॉफ्ट और जेपी के साथ मिलकर लाए गए दो लैपटॉप में पहला Classmate Leap T303 है जिसकी कीमत करीब 12,700 रुपए है। जबकि दूसरा लैपटॉप Trigono V401 है जिसकी कीमत करीब 19,100 रुपए है।
Updated on:
08 Feb 2018 03:53 pm
Published on:
08 Feb 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
