11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio TV से जुड़ा नया फीचर, LIVE TV देखते हुए कर सकेंगे चैटिंग

Jio Tv App में जुड़ा पिक्चर-टू-पिक्चर फीचर वीडियो देखते हुए कर सकते हैं अन्य सोशल मीडिया को यूज पिक्चर-टू-पिक्चर फीचर का ऐसे करें यूज

2 min read
Google source verification
JIO TV

Jio TV से जुड़ा नया फीचर, LIVE TV देखते हुए कर सकेंगे चैटिंग

नई दिल्ली:Reliance Jio ने अपने Jio TV App में एक नया फीचर ऐड किया है, जिसका नाम पिक्चर-टू-पिक्चर ( Picture-in-Picture )है। इस फीचर की खासियत है कि Jio Tv यूजर्स इस ऐप में वीडियो देखने के साथ चैटिंग, ब्राउंसिंग समेत दूसरा काम बिना ऐप से बाहर निकले कर सकते हैं। बता दें इस फीचर का लाभ सिर्फ वहीं यूजर्स ले सकते हैं, जिनके स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.0 या फिर इससे ऊपर वाले OS पर काम करता है।

यह भी पढ़ें- Redmi Note 7 और Note 7 Pro की फ्लैश सेल आज, मिलेगा 2,400 रुपये का कैशबैक

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Jio Tv ऐप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट करें और फिर ऐप के सेटिंग में जाकर पिक्चर- टू – पिक्चर फीचर को परमिशन दें। इसके बाद ये फीचर काम करने लगेगा और यूजर्स Jio Tv ऐप पर वीडियो देखने के साथ चैटिंग, ब्राउसिंग समेत दूसरे काम आसानी से कर सकते हैं। जैसे- अगर आप वीडियो देख रहे हैं और उस समय WhatsApp, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम से कोई मैसेज आ जाता है तो बिना ऐप से बाहर निकले रिप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Vodafone ने 16 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा 1GB डेटा

बता दें कि Reliance Jio की OTT सर्विस प्रोवाइडिंग ऐप Jio TV है, जिसे सिर्फ जियो यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए 626 चैनल के करीब लाइव चैनल अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं वो भी फ्री । इसके अलावा करीब 138HD चैनल्स भी इस ऐप पर देख सकते हैं। बता दें कि Reliance Jio प्राइम मेंबर्स को Jio Tv और Jio Cinema जैसी ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है।

हाल ही में जियो ने ILP लवर्स के लिए 251 रुपये वाला प्लान पेश किया है जो सिर्फ डेटा सेंट्रिक पैक है यानि इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग और एसएमएस का लाभ नहीं मिलेगा। इस पै की वैधता 51 दिनों की है और इसमें हर दिन यूजर को 2GB डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट एक्सीड होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी। यानी यूजर्स को कुल 102GB डेटा मिलता है।