19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब Whatsapp लोन लेने में करेगा आपकी मदद, जानें कैसे

Whatsapp की यह सुविधा उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी जो लोन अर्जी के लिए बैंकों की लंबी लाइन से बचना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification
whatsapp

अब Whatsapp लोन लेने में करेगा आपकी मदद, जानें कैसे

नई दिल्ली: सोशल मीडिया साइट Whatsapp नेे अपने यूजर्स को नई सुविधा दी है। अब इस प्लैट्फॉर्म के जरिए यूजर्स यह पता लगा सकते हैं कि उनके लोन मिलनेे की संभावना कितनी है। इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में आजकल हर काम बड़ी आसानी से स्मार्टफोन के जरिए हो जाता है तो इस बीच व्हाट्सएप की यह सुविधा उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी जो लोन अर्जी के लिए बैंकों की लंबी लाइन से बचना चाहते हैं। वहीं, इस नई सुविधा की वजह से लोगों का काफी समय भी बचेगा। आइए जानते हैं व्हाट्सएप के इस सुविधा का फायदा आए कैसे उठा सकते हैं।

क्रेडिट स्कोर या CIBIL स्कोर

व्हाट्सएप ने wishfin नाम की कंपनी के साथ साझेदारी की है जिसके जरिए यूजर्स के क्रेडिट स्कोर जांच नेे की सुविधा मुफ्त में मिलेगी। आपको बता दें, किसी भी तरह का लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर या CIBIL स्कोर की जांच करनी होती है। इस जांच से ये पता चलता है कि आप लोन लेने योग्य हो या नहीं। यूजर्स के क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 900 के करीब है तो आप लोन लेने योग्य हैं। वहीं, आपका क्रेडिट स्कोर 300 या इससे कम है तो लोन मिलनेे की संभावना काफी कम होगी। आइए नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स से जानते हैं कि कैसे आप अपने क्रेेडिट स्कोर का पता लगा सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको इस नंबर 8287151151 पर मिस्ड कॉल करना होगा।

2. आपके मिस्ड कॉल करते ही आपका नंबर व्हाट्सएप के दो चैट (Wishfin और Wishfin CIBIL Score) में जुड़ जाएगा।

3. इसके बाद आपको अपना नाम, जेंडर और जन्मतिथि के डिटेल्स डालने होंगेे।

4. इसके बाद आपको अपना PAN नंबर डालना होगा।

5. अब आपको अपनेे बैंक अकाउंट में दिए गए पता को यहां डालना होगा।

6. इसके बाद आपको अपना पिन कोड नंबर, शहर और राज्य का नाम डालना होगा।

7. अब आखिर मेें आपको अपना ई-मेल आईडी डालना होगा।

8. इसके बाद आपको दिए गए टर्म और कंडिशन पर Yes टाइप कर एक्सेप्ट करना होगा।

9. अब आपके मोबाइल नंबर पर कंपनी के द्वारा वन टाइम OTP नंबर आएगा जिसे डालना के बाद वैरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

10. इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर व्हाट्सएप के चैट बॉक्स में भेज दिया जाएगा। एक बार स्कोर आते ही आपको खुद ब खुद चैट से हटा दिया जाएगा।