नई दिल्ली। अब एक ऐसा मोबाइल एप आ चुका है जो आपको यह बता सकता है कि आपके लिए किसका दिल धड़क रहा है। एक ऐसा डेटिंग एप इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है, जो दिल की धड़कनें पढ़कर आपके लिए पार्टनर चुनता है। वन्स नाम का यह डेटिंग एप पहले दिन भर में आपको एक संभावित मैच बताता था। अब इस एप ने एक कदम आगे बढ़कर दिल की धड़कनों के हिसाब से मैच ढूंढना शुरू किया है।