21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PayTM यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब हिंदी समेत 10 भाषाओं में करें यूज

PayTM का यूज अब अंग्रेजी के अलावा हिंदी समेत 10 क्षेत्रीय भाषाओं में किया जा सकता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 15, 2016

paytm

paytm

नई दिल्ली। मोबाइल भुगतान और व्यापार प्लेटफार्म PayTM लोगों को अपनी पसंदीदा क्षेत्रीय भाषा में खरीदारी करने में सक्षम बनाने के लिए बहुभाषाई इंटरफेस लांच करने के लिए तैयार है। एंड्रॉयड पर पेटीएम का यूजर इंटरफेस अंग्रेजी में और 10 अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं यानी हिंदी, तमिल, तेलुगू, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, उडिय़ा और पंजाबी में उपलब्ध होगा।

ऐसा पहला प्लेटफॉर्म
PayTM कई क्षेत्रीय भाषाओं वाला इंटरफेस प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला मोबाइल भुगतान और व्यापार प्लेटफार्म है। पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अब्बोट ने कहा, ''इस नए कदम से, हम द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में अपने ग्राहकों के आधार को 40 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक लाने का प्रयास कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, ''हमारा लक्ष्य भुगतान और व्यापार को ज्यादा समावेशी बनाना है, और यह नया फीचर उन प्रयोक्ताओं को शामिल करने के लिए बाजार का विस्तार करने में हमारी मदद करेगा जो अपनी स्थानीय भाषाओं में ऑनलाइन होना पसंद करते हैं।'

यहां होता है सबसे ज्यादा यूज
पूरे भारत में 850,000 से ज्यादा ऑफलाइन व्यापारी अपने अधिमान्य भुगतान मोड के रूप में पेटीएम को स्वीकार करते हैं। पेटीएम को लगभग सभी जगहों में स्वीकार किया जाता है, जैसे कि टैक्सी, ऑटो, पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी शॉप, रेस्तरां, कॉफी शॉप, मल्टीप्लेक्स, पार्किंग, फार्मेसी, अस्पताल, किराना दुकान, न्यूजपेपर विक्रेता और भी कई अन्य।

PayTM बना रहा रिकॉर्ड
रिचार्ज और बिलों का भुगतान करने, मूवी टिकट्स, यात्रा की बुकिंग, खाने का ऑर्डर करने और खरीदारी करने जैसी सेवाओं के लिए भी हजारों एप और वेबसाइट्स पर भुगतान करने के लिए पेटीएम का प्रयोग किया जा सकता है। पेटीएम ने हाल ही में एक दिन में 50 लाख लेन-देनों के आंकड़े को छुआ है।

ये भी पढ़ें

image