scriptPaytm ने शुरू की अपनी नई सर्विस, मिलेंगे कई बड़े फायदे | Paytm launches AI Cloud service | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Paytm ने शुरू की अपनी नई सर्विस, मिलेंगे कई बड़े फायदे

इस नई सेवा को लेकर कंपनी ने कहा कि एआई क्लाउड की सारी प्रक्रियाएं और ग्राहकों के डेटा को भारत में स्टोर किया जाएगा।

Aug 22, 2018 / 05:22 pm

Vishal Upadhayay

paytm

Paytm ने शुरू की अपनी नई सर्विस, मिलेंगे कई बड़े फायदे

नई दिल्ली: पेमेंट ऐप Paytm ने चीन की प्रोधोगिकी कंपनी अलीबाबा की साझेदारी में AI Cloud कंप्यटिग सेवा लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस सेवा को लेकर कहा कि, ‘यह प्लेटफार्म उन संस्थाओं के लिए व्यापार केंद्रित एप्स का सूइट पेश कर रही है, जिन्हें क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए उच्च-गुणवत्ता का समाधान, अपने वर्कफ्लो को स्वचालित करने के लिए रेडी-टू-यूज सेवाओं, भुगतान का आसान समेकन, मैसेजिंग और ग्राहक जुड़ाव को बिना हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के प्रबंधन के आसान बनाने की जरूरत है।’
यह भी पढ़ें

Nokia 6.1 और Redmi Note 5 Pro में कौन है बेहतर, खरीदने से पहले पढ़ें ये Review

इस नई सेवा को लेकर कंपनी ने कहा कि एआई क्लाउड की सारी प्रक्रियाएं और ग्राहकों के डेटा को भारत में स्टोर किया जाएगा। पेटीएम के उपाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्र ने अपने ब्यान में जानकारी दी कि, ‘यह प्लेटफार्म उन संस्थाओं के लिए व्यापार केंद्रित एप्स का सूइट पेश कर रही है, जिन्हें क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए उच्च-गुणवत्ता का समाधान, अपने वर्कफ्लो को स्वचालित करने के लिए रेडी-टू-यूज सेवाओं, भुगतान का आसान समेकन, मैसेजिंग और ग्राहक जुड़ाव को बिना हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के प्रबंधन के आसान बनाने की जरूरत है।’
यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy Note 9 भारत में लॉन्च, 7,999 रुपये में आज खरीदने का मौका

आपको बता दें क्लाउड एक तरह का नेटवर्क है, जिसमें कंपनी अपना डाटा स्टोर करती है। अलीबाबा की पेटीएम में ज्यादातर हिस्सेदारी है, जिसमें गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं के लिए आवेदन दिया है। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर संभावित खतरे के बारे में राज्यसभा में नॉमिनेटेड सांसद नरेंद्र जाधव ने सदन में मुद्द उठाया था। कंपनी के इस सेवा का फायदा भारतीय डेवलपरों, स्टार्ट अप्स और बिजनेसमैन को होगा।

Home / Gadgets / Apps / Paytm ने शुरू की अपनी नई सर्विस, मिलेंगे कई बड़े फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो