
PM Modi Priyanka Chopra
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदाकारा प्रियंका चोपड़ा को पेशेवर समूह के बीच बेहद लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन ने अपने 2017 के पॉवर प्रोफाइल्स सूची में शामिल किया है। प्रोफेशनल नेटवर्किंग दिग्गज लिंक्डइन ने बुधवार को पॉवर प्रोफाइल्स के चौथे संस्करण की घोषणा की, जिसमें भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले प्रोफाइल्स को शामिल किया गया। इस सूची में नेटवर्क ने 50 ऐसे पेशेवरों की पहचान की है, जिन्होंने सफलतापूर्वक अपना पेशेवर ब्रांड निर्माण किया है।
मोदी के इस प्लेटफार्म पर 22 लाख फॉलोअर हैं और वह इस सूची में तीसरी बार शामिल हुए हैं। इस सूची में शामिल अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों में चिल्ड्रन फाउंडेशन के संस्थापक कैलाश सत्यार्थी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सिप्ला के ग्लोबल चीफ पीपुल ऑफिसर प्रबीर झा और श्याओमी टेक्नोलॉजी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन हैं।
लिंक्डइन इंडिया के कंट्री मैनेजर और उत्पाद प्रमुख अक्षय कोठारी ने कहा, 2017 के हमारे पॉवर प्रोफाइल्स ने अपने विभिन्न अनुभवों को साझा करके और हमारे सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त कर एक मजबूत ब्रांड बन गए हैं।
टेक्नो मोबाइल की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर नजर
कोलकाता। चीन की मोबाइल निर्माता ट्रांसन होल्डिंग्स ने हाल ही में देश के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में टेक्नो मोबाइल ब्रांड के साथ कदम रखा है और कंपनी की नजर साल 2018 के अंत तक देश के ऑफलाइन बाजार के शीर्ष 5 कंपनियों में शामिल होना है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिश कपूर ने बताया, तीन महीने पहले हमने टेक्नो मोबाइल ब्रांड के तहत पंजाब, गुजरात और राजस्थान में अपने उत्पाद उतारे। हमारा लक्ष्य देश के ऑफलाइन बाजार के शीर्ष 5 स्मार्टफोन ब्रांड में शामिल होना है।
हालांकि उन्होंने कंपनी के बिक्री लक्ष्य की जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कंपनी 15 प्रमुख बाजारों में अपना विस्तार कर रही है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर-पूर्वी राज्य शामिल हैं।
उनके मुताबिक देश के कुल स्मार्टफोन बाजार का 65 से 70 फीसदी हिस्सा अभी भी ऑफलाइन कारोबार का है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अगस्त में इंफिनिक्स ब्रांड के तहत ऑनलाइन बाजार में दस्तक दी है और उनका लक्ष्य अगले साल के अंत तक 8 से 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की है। वहीं, आईटेल मोबाइल नाम से फीचर फोन बेचती है।
Published on:
24 Aug 2017 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
