15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकसाथ 200 लोगों से Free Call करने की सुविधा दे देता है ये नया एप

पॉपकॉर्न बज नाम से आए इस एप को आप बिल्कुल फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 07, 2015

Popcorn Buzz Free calls App

Popcorn Buzz Free calls App

जयपुर। स्मार्टफोन यूजर्स फ्री में बात कराने वाले एक से बढ़कर एक एप आ चुके है, लेकिन अब एक ऎसा एप आया हैं जो अब तक आए सभी Free Call Apps से शानदार सुविधा देता है। इस एप के जरिए आप लाइव चैट, कॉन्फ्रेंस और कॉल कर सकते हैं। यह नया एप Popcorn Buzz है तथा सबसे यूनिक है। इस एप की सबसे खास बात ये है कि इसके तहत आप एक ही वक्त में एकसाथ 200 लोगों के साथ बात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- फेसबुक का नया एप, घटिया नेटवर्क में चलेगा शानदार


लाइन कॉरपोरेशन ने बनाया है
पॉपकॉर्न बज एप को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अब 52 एप्स तैयार कर चुकी लाइन कॉरपोरेशन ने बनाया है। इन एप्स में कन्वर्सेशन एप से लेकर गेम्स, टूल्स आदि शामिल हैं। पॉपकॉर्न बज एप को कंपनी ने 1 जून, 2015 को ही जारी किया है। इस एप का पूरा नाम Popcorn Buzz: Free Group Calls है।


यह भी पढ़ें- फेसबुक पर आया वीडियो कॉलिंग फीचर, ऎसे करें एक्टिवेट

फ्री में करें डाउनलोड
पॉपकॉर्न बज एप को आप Google Play Store से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको Popcorn Buzz सर्च करना होगा। यह एप इंस्टॉल करने के बाद आप किसी को भी इसका URL भेजकर इनवाइट कर सकते है। इसके अलावा यदि आपके फोन में Line एप भी मौजूद है तो इसका आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। इसके तहत लाइन एप से जुड़े किसी भी फ्रेंड को बिना यूआरल भेजे इनवाइट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मोबाइल में नहीं बैलेंस, तो इस एप से करें फ्री रीचार्ज


एकसाथ 200 लोगों से कर सकते हैं बात
पॉपकॉर्न बज एप की मदद से एकसाथ एक ही समय में फ्री में 200 लोगों ग्रुप कॉल कर सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर यूजर्स द्वारा 4.5 रेटिंग दी जा चुकी है। इस एप का साइज 6.4MB है। इसे एंड्रॉयड 4.0 अथवा इससे ऊपर के वर्जन पर इंस्टॉल किया जा सकता है। इस एप को अब 5000 से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप का एक और फायदा ये भी है कि इसके तहत आप अपने बिजनेस से जुड़े 200 लोगों का एक अलग ग्रुप बना सकते हैं और सभी से एकसाथ एक ही समय में बात कर सकते है।

यहां से करें डाउनलोड-


ये भी पढ़ें

image