13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए लेकर आया दो बेहद सस्ते प्लान, महज 19 और 29 रुपए में मिलेगा 5जी डेटा

Jio 5G Data Recharge Plan : देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक, रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए अक्सर अपने यूजर्स की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए नए मोबाइल रिचार्ज प्लान जोड़ता रहता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jio 5G Data Recharge Plan

Jio 5G Data Recharge Plan

Jio 5G Data Recharge Plan : देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक, रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए अक्सर अपने यूजर्स की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए नए मोबाइल रिचार्ज प्लान जोड़ता रहता है। हाल ही में, कंपनी ने उन यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड डेटा रिचार्ज प्लान जोड़े हैं जो दैनिक हाई-स्पीड इंटरनेट पैक खत्म होने के बाद त्वरित इंटरनेट रीफिल चाहते हैं। 19 रुपए और 29 रुपए की कीमत वाले, नए डेटा बूस्टर प्लान छ्वद्बश की मौजूदा योजनाओं की सूची में शामिल हैं जो सक्रिय रिचार्ज पैक में अतिरिक्त डेटा प्रदान करते हैं।

Jio 19 रुपए डेटा बूस्टर प्लान
19 रुपए की कीमत पर, Jio का यह प्रीपेड डेटा बूस्टर प्लान सक्रिय रिचार्ज प्लान के टॉप-अप के रूप में 1.5GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है। इसका मतलब है कि इन डेटा बूस्टर प्लान का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स के पास अपने कनेक्शन पर एक नियमित प्रीपेड रिचार्ज प्लान एक्टिव होना चाहिए।

Jio 29 रुपए डेटा बूस्टर प्लान
2.5GB डेटा ऑफर के साथ, यह प्लान एक्टिव रिचार्ज प्लान में इंटरनेट का टॉप-अप भी प्रदान करता है। नियमित रिचार्ज प्लान की दैनिक डेटा सीमा समाप्त होने के बाद डेटा पैक एक्टिव हो जाएगा। विशेष रूप से, यदि यूजर्स Jio 5G नेटवर्क से जुड़े हैं तो दोनों डेटा बूस्टर प्लान से 5G की डेटा स्पीड मिलेगी। Jio यूजर्स My Jio app पर जाकर या अन्य सेवा प्रदाताओं के माध्यम से डेटा बूस्टर प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।