
JIO का बड़ा ऑफर, 198 व 399 के रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैक और शॅापिंग कूपन
नई दिल्ली:Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। इसके तहत जियो अपने प्रीपेड कस्टमर्स को 198 रुपये और 399 रुपये के रिचार्ज पर फ्री अजियो (Ajio) कूपन दे रहा है। इसका लाभ नए और पूराने दोनों ग्राहक ले सकते हैं। कंपनी ने इस ऑफर को 3 जून से 14 जुलाई 2019 तक के लिए पेश किया है।
सबसे पहले बात करते हैं 198 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की तो इसमें 198 रुपये के रीचार्ज पर यूजर्स को 198 रुपये का अजियो कूपन मिलेगा। इस कूपन को पांच बार रिडीम कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अजियो रिलायंस ( ajio .com ) पर कपड़ों से लेकर एक्सेसरी खरीद में कर सकते हैं। ध्यान रहें कि इस कूपन का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं जब आप 999 रुपये खरीदारी करेंगे और एक महीने में एक बार ही कूपन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ठीक 198 रुपये की तरह ही 399 रुपये के प्लान पर भी आपको 399 रुपये का अजियो कूपन मिलेगा। हालांकि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अजियो रिलायंस की वेबसाइट से 1,399 रुपये की शॉपिंग करनी होगी। इसके कूपन को भी आप सिर्फ पांच बार ही रिडीम कर सकते हैं और एक महीने में एक बार ही कूपन को यूज कर सकते हैं। यानी 399 और 198 का रीचार्ज आपको कंपनी फ्री में दे रही है और साथ एक अच्छी शॉपिंग करने का भी मौका दे रही है।
Published on:
14 Jun 2019 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
