18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपने भी फेसबुक पर एड किया है अपना मोबाइल नंबर, तुरंत हटाएं

अगर आपने भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर अपना मोबाइल नंबर डाला हुआ है तो उसे तुरंत हटा दें, यह है वजह

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Aug 14, 2015

Facebook

Facebook

लंदन। क्या आपने अपने मोबाइल फोन नंबर को
फेसबुक प्रोफाइल से ऎड किया हुआ है, अगर हां तो तुरंत नंबर वहां से हटा लें। अगर
आपने अपना नंबर वहां दिया हुआ है, तो कोई भी फेसबुक सर्च बार में आपका नंबर टाइप कर
आपकी जानकारी निकाल सकता है, चाहे आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स कुछ भी हों। इस तरह कोई
भी आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकता है।


लंदन के एक डेली अखबार में छपी
रिपोर्ट के मुताबिक सॉल्ट.एजेंसी के टेक्निकल डायरेक्टर रेजा मोउनुदीन ने एक कोडिंग स्क्रिप्ट के जरिए ब्रिटेन, यूएस और कनाडा का हर संभव नंबर कॉम्बिनेशन तैयार किया।
उसके बाद उन्होंने लाखों नंबरों को फेसबुक के ऎप-बिल्डिंग प्रोग्राम (एपीआई) पर
भेजा। बदले में उन्हें लाखों पर्सनल प्रोफाइल्स मिल गए।


मोइनुदीन ने अखबार
से कहा, "इतने बड़े सिक्यॉरिटी लूपहोल के साथ, सही जानकारी वाला कोई भी व्यक्ति फोन
नंबर को फेसबुक पर डालने वाले यूजर्स की निजी जानकारी इकट्ठी कर उसका गलत इस्तेमाल
कर सकता है। वह यूजर्स की डीटेल्स बेच भी सकता है।"


फेसबुक को इस बारे
में अप्रेल में ही सूचित किया जा चुका है और एपीआई को प्री-एन्क्रिप्ट करने के लिए
भी कहा गया है, लेकिन यह लूपहोल जस-का-तस है। इससे साइट के करीब 14 लाख यूजर्स के
अकउंट हैकर्स के लिए उपबल्ध हैं।


आरएएंडडी कॉर्पोरेशन के नैशनल सिक्यॉरिटी डिविजन
की पिछले साल की रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीरें, नाम,फोन नंबर्स, पढ़ाई की जानकारी और
लोकेशन अवैध ट्रेडिंग साइट्स के नेटवर्क पर बेचे जा सकते हैं। इस रिपोर्ट में यह
भी कहा गया था कि टि्वटर और फेसबुक अकाउंट्स में अब चोरी किए हुए क्रेडिट काड्र्स
से भी ज्यादा फायदा मिलता है।

ये भी पढ़ें

image