30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान ने फेन्स के लिए लॉन्च किया ये खास गेम

इस वीडियो गेम को बीइंग सलमान: दी ऑफिशियल गेम नाम से जारी किया गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 29, 2016

Being Salman Game

Being Salman Game

नई दिल्ली। बॉलिवुड सुपरहीरो सलमान खान ने अपने फेन्स के लिए उनके नाम पर बना खास गेम बीइंग सलमान: द ऑफिशल गेम लॉन्च किया है। सलमान ने इस गेम लॉन्च की घोषणा ट्विटर पर 45 मिनट के एक विडियो के जरिए की। सलमान ने विडियो के कैप्शन में लिखा, मेरा आधिकारिक गेम बीइंग सलमान लॉन्च हो गया है! खेलो।

तीन किरादारों वाला गेम
सलमान ने इस विडियो में कहा कि मैं आपको अपने एक्सन गेम के बारे में बताता हूं। इस धरती पर हर किसी के जैसे सात लोग होते हैं। हमें सात के बारे में तो पता नहीं, लेकिन हमें तीन मिले हैं। उनकी जिंदगियां काफी अलग हैं, लेकिन उनके जीवन का लक्ष्य बिलकुल एक जैसा है।

ये है तीनों किरदार
सलमान ने कहा कि आइए हम चुलबुल पांडे (पहले किरदार) से मिलते हैं। उसका लक्ष्य दुनिया से अन्याय को खत्म करना है। टाइगर (दूसरा किरदार) का लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना है। प्रेम (तीसरे किरदार) का लक्ष्य सारी गंदगी का सफाया करना है।

ऑनस्क्रीन किरदारों से प्रेरित गेम
सलमान पर आधारित इस गेम के तीनों किरदार सलमान के ऑनस्क्रीन अवतारों से प्रेरित हैं। इस गेम को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें

image