
SBI ने अपने एटीएम कार्ड धारकों के लिए नया मोबाइल एप जारी किया है। बैंक ने इस एप को Quick App नाम से जारी किया है। इसके बारे में बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। SBI क्विक एप से पहले मिस्ड कॉल और SMS बैंकिंग सुविधा दी जा रही थी। लेकिन अब इसका मोबाइल एप भी जारी किया गया है। इस एप के जरिए आप और आसानी से SBI की सुविधा का फायदा उठा सकेंगे।
SBI Quick App एसबीआई एटीएम कार्डधारकों के लिए एक क्विक सुविधा जो पूरी तरह सुरक्षित है। इस एप के जरिए यूजर्स को अपना ATM कार्ड ब्लॉक करने, ऑन या ऑफ करने और ATM पिन जनरेट का काम कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपने कार्ड की सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम केवल स्माबर्टफोन के जरिए कर सकते हैं। इस एप को बैंक के रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही डाउनलोड करके यूज किया जा सकता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह अपने एटीएम कार्डधारकों को एक खास सुविधा है। इसकी सहायता से ग्राहक अपने ATM कार्ड को कंट्रोल कर सकते है। SBI क्विक एप में खास एटीएम कार्ड की कंट्रोलिंग के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं।
SBI क्विक पहले एक मिस्डब कॉल और SMS बैंकिंग सुविधा थी लेकिन अब इसका एप भी आ चुका है। इसके जरिए आप और आसानी से SBI की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
यह एप यूजर्स को अपने ATM कार्ड को ब्लॉक करने, ऑन या ऑफ करने और ATM पिन जनरेट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। इसका मतलब यह है एटीएम कार्ड यूजर्स अपने कार्ड की सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम केवल स्माबर्टफोन के माध्यरम से कर सकते हैं। हालांकि, इस एपको बैंक के रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Published on:
18 Mar 2018 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
