
इन ऐप्स के जरिए Free में देखें भारत-पाक का मुकाबला
नई दिल्ली: एशिया कप-2018 के सबसे बहुप्रतिक्षित मुकाबले में बुधवार यानी आज भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इससे पहले पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं जहां पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को आठ विकेट से आसान मात दी थी। अब उसकी कोशिश अपने इसी विजयी क्रम को भारत के खिलाफ भी जारी रखने की होगी। इस मैच का आगाज आज शाम 5 बजे से होगा। चूकिं, अब स्मार्टफोन और इंटरनेट के इस जमाने में हर कोई अपने स्मार्टफोन पर ही आसानी से मैच देखना चाहता है। इसके लिए हम आपको 3 ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप आज के मैच का लाइव प्रसारण मुफ्त में देख सकेंगे।
airtel TV
इस ऐप के लाइव सेक्शन में जाकर आप सोनी के जिस चैनल पर मैच आ रहा है उसपर क्लिक करके मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो सोनी केे चैनल पर अपनेे सुविधा के अनुसार हिंदी या इंग्लिश भाषा वाले चैनल का चुनाव कर सकते हैं। एक बार आप इस ऐप पर अपने आपको रजिस्टर करेंगे तो वह आपको एयरटेल के नंबर से रजिस्टर करने के लिए बोलेगा जिसके बाद ही आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio TV
जियो टीवी ऐप में भी आप मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। मैच देखने के लिए आपको इसके लाइव सेक्शन में जाकर जिस चैनल पर मैच आ रहा है उसे क्लिक करके मैच देखा जा सकता हैं। एक बार आप इस ऐप पर अपने आपको रजिस्टर करेंगे तो वह आपको जियो के नंबर से रजिस्टर करने के लिए बोलेगा जिसके बाद ही आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Idea TV
इस ऐप पर मैच देखने के लिए आपको लाइव टीवी सेक्शन में जाकर स्पोर्टस सेक्शन में जाना होगा जिसके बाद आप लाइव मैच देख सकते हैं। एक बार आप इस ऐप पर अपने आपको रजिस्टर करेंगे तो वह आपको आइडिया के नंबर से रजिस्टर करने के लिए बोलेगा जिसके बाद ही आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Published on:
19 Sept 2018 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
