Snapdeal Mobile App के तहत अब आप बस, फ्लाइट के टिकट, होटल और खाने की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी की इस पहल के जरिए उसके यूजर्स तक क्लियरट्रिप, जोमैटो और रेडबस की पहुंच संभव हो सकेगी। इसके एवज में स्नैपडील हर बुकिंग पर कमीशन के तौर पर कुछ रकम चार्ज करेगा।