21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Snapdeal App की नई सर्विस शुरू, बुक करें बस और हवाई टिकट

नई दिल्ली। Snapdeal App के जरिए अब आप बस समेत हवाई तथा होटल टिकट भी बुक कर सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 11, 2016

Snapdeal app

Snapdeal app

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Snapdeal अब एक और शानदार सर्विस लेकर आई है। Snapdeal App पर अब आप शॉपिंग करते हुए बस या फ्लाइट का Ticket भी बुक कर सकते हैं। स्नैपडील ने रेडबस, जोमैटौ और क्लियरट्रिप को अपने मोबाइल एप प्लैटफॉर्म से जोड़कर कस्टमर्स के लिए ये खास सुविधा मुहैया कराई है।

स्नैपडील मोबाइल एप से करें टिकट बुक
Snapdeal Mobile App के तहत अब आप बस, फ्लाइट के टिकट, होटल और खाने की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी की इस पहल के जरिए उसके यूजर्स तक क्लियरट्रिप, जोमैटो और रेडबस की पहुंच संभव हो सकेगी। इसके एवज में स्नैपडील हर बुकिंग पर कमीशन के तौर पर कुछ रकम चार्ज करेगा।

यूजर बेस को मॉनेटाइज करने का अलग तरीका
इसमें Air Tiecket को ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू जबकि खाने के ऑर्डर को हाई फ्रीक्वेंसी कैटिगरी में रखा गया है। स्नैपडील का कहना है कि चूंकि अब स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग इन्वाइरनमेंट काफी कठिन हो चुका है, ऐसे में वे अब अपने यूजर बेस को मॉनेटाइज करने की तरफ ध्यान दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ई कॉमर्स कंपनियां अपने प्लैटफॉर्म ट्रैफिक को मॉनेटाइज करने के अलग-अलग रास्ते तलाश रहीं हैं। ये सभी सेवा आधारित पहल हैं, जिन्हें अपने भौतिक स्वरूप के लिए अलग से किसी लागत की जरूरत नहीं पड़ती है। यही कारण है कि इसके जरिए कंपनियां इससे बेहतर मार्जिन हासिल कर पा रहीं हैं।


फिलपकार्ट से तगड़ी टक्कर
गौरतलब है कि पिछले साल स्नैपडील के सीईओ कुनाल बहल ने भी कहा था कि उनकी कंपनी एमजीवी के मामले में मार्च 2016 तक फ्लिपकार्ट को भी पीछे छोड़ देगी। स्नैपडील ने हाल ही में टीवीएस एमरल्ड, प्रॉविडेंट हाउसिंग और रनवाल ग्रुप्स जैसे रीयल एस्टेट डिवेलपर्स के साथ भी समझौता किया है, ताकि वह अपने प्लैटफॉर्म पर रीयल एस्टेट और फाइनैंशनल सर्विसेज को मुहैया करा सके। इस पहल से निश्चित तौर पर स्नैपडील के कुल जीएमवी में इजाफा होगा। हालांकि इसके जरिए ट्रांजैक्शंस पर कंपनी कितना कमीशन लेगी यह स्पष्ट नहीं है।

पेटीएम भी उतरी मार्केट में
हालांकि स्नैपडील के अलावा उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी पेटीएम भी ऐसा ही प्लेटॉफर्म बना रही है। अलीबाबा की सब्सिडरी पेटीएम ने कुछ महीने पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर बस टिकट और होटल बुकिंग की सेवा शुरू की है। इसके अलावा खबर है कि फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन जैसी कॉमर्स कंपनियां पेटीएम जैसा ऑनलाइन वॉलिट भी लॉन्च करने जा रही है।

ये भी पढ़ें

image