scriptSocial Media बना कमाई का जरिया, घर बैठे बनाए लाखों रुपये | Social Media making money, home made millions of rupees | Patrika News

Social Media बना कमाई का जरिया, घर बैठे बनाए लाखों रुपये

locationनई दिल्लीPublished: Jun 05, 2018 12:08:42 pm

Submitted by:

Vineeta Vashisth

हम आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

instagram

Social Media बना कमाई का जरिया, घर बैठे बनाए लाखों रुपये

आज हम में से कोई भी जो फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपना घंटो समय व्यतीत करना पसंद करते हैं। उनके लिए हमारी यह ख़बर काम की है। आज हम आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: पेमेंट ट्रांसफर के साथ अब BHIM से घर बैठे कर सकते हैं ये जरूरी सरकारी काम

1.Youtube: हमारी लिस्ट में सबसे पहला नंबर यूट्यूब का आता है। ऐसे तो कई लोग यह जानते हैं कि इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म है लेकिन इससे पैसा कैसे कमाया जाए या पैसे कैसे मिलते हैं इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा जिसमें अपने रूचि के अनुसार विडियोंज अपलोड करने होंगे। इसके बाद सबसे अहम बात इस प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने में एडसेंस आपकी मदद करता है। आपको अपने बनाए गए यूट्यूब चैनल को एडसेंस से कनेक्ट करना है। बता दें, जब आपका यूट्यूब चैनल एडसेंस से कनेक्ट होगा तब जा कर आपके द्वारा अपलोड किऐ गए विडियो में विज्ञापन दिखाई देते हैं। जब आपके यूट्यूब विडियोे पर विज्ञापन दिखने लगेंगे तब जा कर यूट्यूब आपको पैसे देगा। ध्यान रहे आपके द्वारा बनाए गए यूट्यूब चैनल में आप बिना गैप किए हर दिन एक या दो विडियोंज जरूर डालते रहें जिससे आपके व्यूवर्स की रूची आपके चैनल में बनी रहे।
यूट्यूब से पैसे कमानेे के लिए दूसरा तरीका है स्पोंसरशिप। इसके लिए आपको अपने विडियो में किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में अपने व्यूवर्स को जानकारी देनी होती है जिससे उस प्रोडक्ट का प्रमोशन होता है और कंपनी आपको पैसे देती है।
2. Blogging: आपको अगर लिखना पसंद है तो यह आपके लिए सबसे बेहतर तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का। इसके लिए आपको अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना होगा जिसके बाद अपने रूचि के अनुसार किसी भी टॉपिक पर आप आर्टिकल लिख सकते हैं। इससे पैसे कमाने के लिए भी एडसेंस की भूमिका अहम होती है। आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को एडसेंस से वेरिफाई करवाना होता है जिसके बाद आपके ब्लॉग के लिए विज्ञापन के कोड एडसेंस द्वारा दिए जाता है। इसके बाद आपकोे दिए गए विज्ञापन के कोड को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाना होता है जिसके बाद आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर विज्ञापन दिखने लगेंगे।
3. Facebook: भारत का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक भी कमाई के लिहाज से सबसे बेहतर तरीका है। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपकोे एक अलग से फेसबुक पेज बनाना होगा जिसमें अच्छे खासे लाइक्स होने चाहिए। इन लाइक्स की मदद से आप किसी भी कंपनी का स्पोंसरशिप ले सकते हैं। एक बार जब आपको किसी कंपनी का स्पोंसरशिप मिल जाए तब आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर पैसे कमा सकते हैं।
4.Instagram: फेसबुक की तरह ही आप इंस्टाग्राम पर भी पैसे कमा सकतेे हैं। आज कई लोगों को फोटोग्राफी करना और अपनी फोटोज क्लिक करवाना पसंद है ऐसे लोग इंस्टाग्राम की मदद से अच्छी कमाई कर सकतेे हैं। बस आपके इंस्टाग्राम पेज पर काफी लाइक्स होने चाहिए जिसके बाद आप किसी भी कंपनी का स्पोंसरसिप ले कर पैसे बना सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो