
Facebook Profile
Facebook Profile : कई यूजर्स दूसरे फेसबुक यूजर्स की प्रोफाइल में ताकाझांकी करते हैं। अब इसका पता भी लगाया जा सकता है कि वो कौन-कौन से लोग हैं जो फेसबुक प्रोफाइल पर आते हैं। अब फेसबुक यूजर्स (FB Users) उनकी प्रोफाइल को देखने वाला नाम भी जान सकते हैं। जी हां, फेसबुक आपकी प्रोफाइल पर आने वालों का नाम भी उसकी जानकारी में रखता है। अब आम यूजर्स भी यह जान सकते हैं। अगर भी फेसबुक यूजर्स हैं तो यकीनन उन यूजर्स के बारे में जानना चाहते होंगे जो आपकी प्रोफाइल पर तो आते हैं, लेकिन आपकी पोस्ट में बिना लाइक और कमेंट किए वापस लौट जाते हैं। छोटी सी प्रॉसेस के जरिए अब ऐसा किया जा सकता है। जानिए, कैसे यह पता लगाएं।
यह है पूरी प्रॉसेस
सबसे जरूरी बात है कि इसके लिए आपको यह प्रॉसेस लैपटॉप या डेस्कटॉप पर फॉलो करनी होगी। अब सबसे पहले डिवाइस पर वेब ब्राउजर को ओपन कर लें। ब्राउजर ओपन करने के बाद आप अपनी फेसबुक आइडी (Facebook ID) को ओपन कर लें। फेसबुक अकाउंट ओपन करने पर अब कंट्रोल+यू को प्रेस करें। ऐसा करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। यहां कई कई अलग-अलग तरह की जानकारियां होंगी। अब अपनी जानकारी हासिल करने के लिए कंट्रोल+एफ पर प्रेस करें। ऐसा करने के बाद एक बॉक्स खुलकर सामने आ जाएगा। इसके बाद आपको BUDDY_ID लिखकर सर्च करना होगा। जहां भी यह लिखा हुआ मिलेगा, इसके साथ इस आइडी में 15 अंक का कोड मिलेगा। इस कोड को कॉपी कर लें। अब ब्राउजर में अलग से एक टैब ओपन करें और यह टाइप करें facebook.com/profile ID. प्रोफाइल आइडी की जगह वो नम्बर पेस्ट करें जो आपने कॉपी किया है। अब एंटर करें, वो नाम सामने आ जाएगा।
Published on:
17 Jul 2023 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
