
Telegram के को-फाउंडर का WhatsApp पर बड़ा हमला, कहा- कभी सुरक्षित नहीं हो सकता
नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर Telegram ( टेलीग्राम ) के को-फाउंडर पावेल डुरोव ने निशाना साधते हुए एक ब्लॉक लिखा है और सवाला किया कि क्या Whatsapp कभी भई सुरक्षित नहीं हो सकता है ? दरअसल टेलीग्राम के को-फाउंडर ने ये ब्लॉक तब लिखा जब व्हाट्सऐप ने अपने सभी यूजर्स को ऐप अपडेट करने के लिए सलाह दी।
आगे डुरोव ने ब्लॉग में लिखा है कि Whatsapp यूजर्स की प्राइवेसी को गलत तरीके से हैंडल किया जाता है, क्योंकि हाल ही में व्हाट्सऐपमें एक बग आया था जो एक वॉयस कॉल के जरिए यूजर्स की फोटोज, ई-मेल्स, मैसेजेज, कॉल लॉग जैसे अहम जानकारी हैक्स तक पहुंचा रहा था। उन्हें आगे लिखा कि इसका हमला सिर्फ एंड्रायड पर नहीं बल्कि iOS, विंडोज और काई OS पर भी हुआ था। साथ ही लिखा कि इस बम के बारे में जानने के बाद ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि पिछले दस सालों में Whatsapp एक दिन भी सुरक्षित नहीं रहा है। ब्लॉग में लिखा है कि Whatsapp एक सुरक्षा खामी को दूर करता है तो दूसरी दिक्कत सामने आ जाती है।
गौरतलब है कि हाल ही में व्हाट्सऐप और सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स की फर्म ने दावा था कि इजराइल की एक फर्म ने Spywere तैयार किया है, जिसे WhatsApp Call के जरिए किसी भी फोन में डाला जा सकता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि WhatsApp में एक bug आया है जो ऑडियो कॉल के जरिे यूजर्स के डेटा को हैग कर रहा है। यही वजह है कि WhatsApp ने यूजर्स को मैसेजिंग ऐप अपडेट करने के साथ स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी अपडेट करनी की सलाह दी है।
Published on:
18 May 2019 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
