इसके लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट्सएप की सहायता ले सकती हैं। इंडिया मार्ट, अलीबाबा, ट्रेडइंडिया तथा बिजीट्रेड जैसी साइट्स पर पर जाएं। इसके अलावा दिल्ली में करोल बाग, सदर बाजार, गांधी नगर और लखनऊ में अमीनाबाद, चौक जैसी होलसेल मार्केट से अपनी पसंद का सामान होलसेल रेट पर खरीद सकती हैं।