20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Whatsapp के जरिए भी घर बैठे कमा सकते हैं पैसे, ये है तरीका

विशेषकर महिलाओं के लिए व्हाट्सएप के जरिए पैसा कमाना बहुत ही अच्छा ऑप्शन है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 02, 2016

make money on whatsapp

make money on whatsapp

नई दिल्ली। आज के समय में कई ऐसी महिलाएं हैं जो ऑफिस जाकर नौकरी करने के बजाए घर बैठे ही कमाई करना चाहती है। ऐसी महिलाओं के लिए व्हाट्सएप पैसे कमाने का शानदार ऑप्शन हो सकता है। व्हाट्सएप के जरिए महिलाएं घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए अपना बिजनेस शुरू कर सकती है।

कैसे शुरू करें अपना बिजनेस
आप जिस सामान को बेचना चाहती हैं, सबसे पहले उसके कुछ सैंपल मंगाए। इसके बाद एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं। व्हाट्सएप के राइट साइड में जाकर आपको न्यू ग्रुप का ऑप्शन मिलेगा। अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से जिसे भी इस ग्रुप में जोडऩा चाहती हैं, उसे सलेक्ट करें। अपने व्हाट्सएप ग्रुप का अच्छा-सा नाम रखें और जो सामान बेचना चाहती हैं, उसका सुंदर-सा फोटो भी लगाएं। समय-समय पर ग्रुप में अपने सामान के बारे में जानकारी अपडेट करते रहें और फोटो भी पोस्ट करें। लोगों से आग्रह करें कि वह पसंद आने पर सामान खरीदें। व्हाट्सएप के तहत आप अपनी पसंद की किसी भी चीज का बिजनेस शुरू कर सकती हैं, लेकिन बेहतर है कि अपने आसपास के इलाके और लोगों की डिमांड का ध्यान रखें। जैसे किसी इलाके में इम्पोर्टेड गिफ्ट्स मिलने की दिक्कत होती है तो किसी में बच्चों के स्मार्ट ड्रेसेज की तो कहीं ट्रेडिशनल चीजों की। जिनकी डिमांड ज्यादा हो ऐसी ही चीजों का बिजनेस करें।

ऐसे तलाशें कस्टमर
आप व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पेज, पैम्फलेट, लोकल मार्केट मैग्जीन के जरिए अपने प्रॉडक्ट्स का प्रचार कर सकती हैं और कस्टमर्स तक पहुंच सकती हैं। आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप में 256 लोगों को रख सकती हैं। हालांकि 2-3 ग्रुप बना कर ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाई जा सकती है। इसके अलावा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार आगे करने के लिए कह सकती हैं। इसके अलावा जस्ट डायल पर खुद को रजिस्टर कराएं। इससे भी आप काफी ज्यादा कस्टमर तक पहुंच सकती हैं।

कितना होगा इन्वेस्टमेंट
शुरूआत में अच्छा होगा कि कम इन्वेस्टमेंट से बिजनेस की शुरूआत करें ताकि पैसे डूबने का खतरा कम हो। आप करीब 20 हजार रूपए से भी काम शुरू कर सकती हैं। यदि सामान खरीद कर बेचने के बजाय कमिशन बेस्ड काम करना चाहती हैं तो आप 10 हजार रूपए से भी शुरू कर सकती हैं। आपके ये पैसे भी एक तरह से सिक्योरिटी के लिए जमा होंगे जो बाद में आपको लौटा दिए जाएंगे। कमिशन बेस्ड काम में भी आप सैंपल जरूर देखें, वरना क्वालिटी अच्छी न होने पर आपका काम जमने से पहले ही बिगड़ सकता है।

यहां से लें सामान
इसके लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट्सएप की सहायता ले सकती हैं। इंडिया मार्ट, अलीबाबा, ट्रेडइंडिया तथा बिजीट्रेड जैसी साइट्स पर पर जाएं। इसके अलावा दिल्ली में करोल बाग, सदर बाजार, गांधी नगर और लखनऊ में अमीनाबाद, चौक जैसी होलसेल मार्केट से अपनी पसंद का सामान होलसेल रेट पर खरीद सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप अपने सामान की रेट ज्यादा रखेंगी तो कस्टमर कम आएंगे। ऐसे में वो मार्केट से सामान खरीदना पसंद करेंगे क्योंकि उनके पास वहां ज्यादा ऑप्शन होंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप होलसेल के आसपास ही रेट रखें। शुरू में आप मुनाफे से ज्यादा कस्टमर बनाने और उनका भरोसा जीतने के लिए काम करें। कोशिश ये करें कि एक बार जो कस्टमर आपसे जुड़ जाए, वह किसी और के पास न जाए। हालांकि शुरूआत में आप 15-20 फीसदी का मार्जिन रख सकती हैं। इसमें भी आपको काफी मुनाफा होगा।

ये भी पढ़ें

image