
आजकल Google Play Store पर कई तरह के मोबाइल एप मौजूद हैं जिनसे कई तरह के काम करना आसान हो जाता है। इनमें गेम, मैसेजिंग एप, फोटो एप और म्यूजिक एप मौजूद हैं। लेकिन यह जरुरी नहीं है कि जो एप आप डाउनलोड कर रहे हैं वो असली हो। क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई ऑरिजनल एप्स के नकली वर्जन भी मौजूद हैं जो यूजर्स के लिए परेशानी का सबब हो सकते हैं। इस बारे में बहुत सी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिससे पता चला है कि Google Play Store पर कई ऐसे एप हैं जो नकली है और जिन्हे अपने फोन में इनस्टॉल करने से आपके फोन में वायरस या फोन हैक भी हो सकता है। ये जानना कोई बहुत मुश्किल नहीं होता, केवल आपको थोड़ी सी जानकारी और सतर्कता की जरूरत होती है। कुछ ऐसे तरीके है जिनकी सहायता से आप नकली एप की पहचान कर सकते हैं।
एप डेवेलपर की पूरी जानकारी रखें
किसी भी एप को डाउनलोड करने के लिए उसमें सबसे ऊपर उसके डेवेलेपर का नाम दिया जाता है। किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले एकबार गूगल सर्च कर उसकी जानकारी लें। इससे आपको उस एप और उसके डेवेलपर के बारे में पूरी जानकारी हासिल हो जाएगी और पता चल जाएगा की एप असली है या नकली।
एप की लोकप्रियता
डाउनलोड किए जाने वाले एप के बारे में यह भी देखें की वो कितना लोकप्रिय हैं। ध्यान रखें की यदि डाउनलोड करने वालों की संख्या कम है तो वो एप फेक या नकली हो सकता है।
रिव्यू पढ़ें
अगर आपको एप के बारे में सब कुछ ठीक लग रहा है, सारी डिटेल्स सही हैं और आपने रिव्यु भी पढ़ें हैं। तो एक बार फिर सोच लें। क्योंकि अगर एप फेक हो सकता है तो रिव्यु भी फेक हो सकते हैं।
एप की पब्लिश डेट देखें
प्ले स्टोर पर एप की पब्लिश डेट को जरूर पढ़ें इससे उसके रीयल व फेक होने का पता चल जाता है। इसकी जानकारी आप प्ले स्टोर पर रीसेंट (recent ) डेट के जरिए ले सकते हैं। यहां पर आप उस एप की पब्लिश डेट का पता करें।
रिव्यूज पढ़ें
किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसके लिए यूजर्स द्वारा दिए गए रिव्यूज को जरूर पढ़ें। इन रिव्यूज की सहायता से आप पता लगा सकते हैं की इंटरनेट पर पहले इसकी अन्य जानकारियां जरूर लें। रिव्यूज से भी पता चल जाता है की एप नकली है या असली।
डेवलपर जेन्यूइन है या नहीं
किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसके डेवलपर के बारे में यह जानकारी प्राप्त करें की डेवलपर जेन्यूइन है या नहीं। डेवलपर के बारे में गूगल सर्च करके इन्फार्मेशन ले सकते हैं।
Published on:
23 Mar 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
