27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Whatsapp के इन 5 फीचर से अभी तक हैं अंजान तो एक क्लिक में पढ़ें

Whatsapp का इस्तेमाल आज-कल सभी लोग इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए ऐप को दमदार बनाने के लिए हर दिन नए-नए फीचर पेश कर रहा है।

2 min read
Google source verification
whatsapp

Whatsapp के इन 5 फीचर से अभी तक अंजान हैं आप तो एक क्लिक में ले पूरी जानकारी

नई दिल्ली: Whatsapp का इस्तेमाल आज-कल सभी लोग इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि कंपनी अपने यूजर्स के लिए ऐप को दमदार बनाने के लिए हर दिन नए-नए फीचर पेश कर रहा है। आज हम ऐसे ही कुछ फीचर की बात करेंगे, जिसे हाल ही में ऐप में शामिल किया गया है।

Video Calling फीचर

Whatsapp ने विडियो कॉलिंग फीचर शुरू कर दिया है। यह फीचर एंड्रॉयड और IOS दोनों के बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। फिलहाल अभी यह कुछ ही यूजर्स के पास है। रिपोर्ट के मुताबिक,यह फीचर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर WhatsApp के 2.18.145 वर्जन और IOS डिवाइस के लिए 2.18.52 वर्जन पर मिल रहा है।

Chat filter फीचर

इस फीचर को ऐंड्रॉयड बिजनेस ऐप के लिए शुरू किया गया है। इसके आ जाने से आप आसानी से वॉट्सऐप बिजनस अकाउंट्स के एडमिन मैसेज को खोज सकते है। इस फीचर को यूज करने के लिए एडमिन को सिर्फ सर्च बार पर टैप करना होगा।

Facebook पोस्ट को Whatsapp करें शेयर

Facebook जल्द ही नया फीचर लॉन्च किया, जिसकी मदद से यूजर्स फेसबुक पोस्ट को Whatsapp पर साझा कर सकेंगे। हालांकि इस फीचर को बीटा वर्जन यूजर ही इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिएFacebook app के share में तीन ऑप्शन दिए गए है, जिसमें Share Now, Right Post और Send in WhatsApp के विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आपको Send in WhatsApp पर क्लिक करके अपने फेसबुक वीडियो व इमेज को शेयर कर सकते हैं।

रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फर्मेशन रिपोर्ट

अगर Whatsapp ने आपका डेटा ले लिया है तो उसे दोबारा हासिल कर सकते हैं। इसके लिए Setting में जाए और फइर अकाउंट सेक्शन में जाकर रिक्वेस्ट भेजे। इसके बाद तीन दिनों के अंदर वॉट्सऐप आपका डेटा आपको दे देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

रिस्ट्रिक्ट ग्रुप फीचर

इस फीचर से ग्रुप में मैसेज भेजने की परमिशन सिर्फ एडमिन को दी गई है बाकी मेंबर्स सिर्फ मैसेज को पढ़ सकते हैं। जब तक एडमिन परमिशन नहीं देता है तब तक मेंबर्स ग्रुप में फोटो, विडियो या डॉक्यूमेंट्स भी नहीं भेज सकते हैं। साथ ही एडमिन तय करेगा कि ग्रुप में कौन सा सब्जेक्ट और आइकॉन बदलेगा।