12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आप फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर से भी कर सकते हैं पैसा ट्रांसफर

कई बैंक दे रहे हैं व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर से पैसा ट्रांसफर करने की सर्विस

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 20, 2016

fund transfer via social media

fund transfer via social media

नई दिल्ली। अब आप व्हाट्सएप, फेसबुक तथा ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। देश के तीन प्रमुख प्राइवेट बैंक अभी यह सर्विस दे रहे हैं और जल्द ही अन्य बैंक भी ऐसी ही सर्विस मुहैया कराने की तैयारी कर रहे हैं।

आईसीआईसीआई बैंक ने जारी की पैसा ट्रांसफर करने की सर्विस
बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने ट्विटर पर पे नाम से अपनी सर्विस शुरू की है जिस पर कस्टमर्स को कई तरह की सर्विसेज दी जा रही है। इसके तहत आप पैसा ट्रांसफर करने समेत अकाउंट बैलेंस चैक करने, अकाउंट ओपनिंग, यूटीलिटी बिल का पेमेंट, आधार कार्ड से अकाउंट को लिंक करना और एफडी व आरडी अकाउंट खोलना, मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज करने जैसे कई सारे काम कर सकते हैं। यह सर्विस लेने के लिए आपको सबसे पहले ट्विटर पर बैंक के अकाउंट @icicibank को फोलो करना होगा। इसके बाद आपको @icicibank पर हैशटैग # के साथ अपना रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर भेजना होगा। इसके बाद बैंक की तरफ से आपके फोन पर 6 अंकों का ओटीपी कोड आएगा। इस ओटीपी कोड को आपको फिर से हैशटैग # के जरिए बैंक के ट्विटर अकाउंट पर भेजना होगा। इसके लिए हैशआरईजीओटीपी123456 का यूज करना होगा। एकबार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बैंक की तरफ से ट्विटर के तहत दी जा रही सभी सर्विसेज का आप यूज कर सकते हैं। हालांकि इसमें अलग-अलग तरह की सर्विसेज के लिए अलग-अलग हैशटैग यूज करने होंगे जिनकी जानकारी आप आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।


एक्सिस बैंक के पिंगपे मल्टी सोशल एप से भी कर सकते हैं पेमेंट
एक्सिस बैंक ने भी पिंगपे नाम से अपना मल्टीसोशल पेमेंट एप लॉन्च किया है। इस एप की सहायता से बैंक के कस्टमर्स के अलावा नॉन कस्टमर्स भी पैसा ट्रांसफर करने समेत मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकते हैं। पैसा ट्रांसफर और मोबाइल रिजार्ज की यह सुविधा फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर तथा एसएमएस और ईमेल के तहत मिलती है। इसके अलावा बैंक के कस्टमर्स अपने रिलेटिव्स को मैसेज, फोटो, वॉयस नोट अथवा वीडियो के जरिए थैंक्स भी कर सकते हैं। पिगपे एप के जरिए आप 1 रूपए से लेकर 50 हजार रूपए भेजने समेत मंगा भी सकते हैं।

कोटक महिन्द्रा बैंक ने फेसबुक यूजर्स के लिए लॉन्च की सर्विस
कोटक महिन्द्रा बैंक ने फेसबुक यूजर्स के लिए कीपे नाम से सर्विस लॉन्च की है। इसके तहत फेसबुक यूजर्स अपने बैंक अकाउंट से दिन में किसी भी समय पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को केवल फेसबुक की यूजरआईडी, पासवर्ड और ओटीपी कोड की ही जरूरत पड़ती है। साथ ही जिसको पैसा ट्रांसफर करना है उसका अकाउंट भी ऐड नहीं करना पड़ता। हालांकि जिस व्यक्ति को आप पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं उसको आपका फेसबुक फ्रेंड होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें

image