बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने ट्विटर पर पे नाम से अपनी सर्विस शुरू की है जिस पर कस्टमर्स को कई तरह की सर्विसेज दी जा रही है। इसके तहत आप पैसा ट्रांसफर करने समेत अकाउंट बैलेंस चैक करने, अकाउंट ओपनिंग, यूटीलिटी बिल का पेमेंट, आधार कार्ड से अकाउंट को लिंक करना और एफडी व आरडी अकाउंट खोलना, मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज करने जैसे कई सारे काम कर सकते हैं। यह सर्विस लेने के लिए आपको सबसे पहले ट्विटर पर बैंक के अकाउंट @icicibank को फोलो करना होगा। इसके बाद आपको @icicibank पर हैशटैग # के साथ अपना रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर भेजना होगा। इसके बाद बैंक की तरफ से आपके फोन पर 6 अंकों का ओटीपी कोड आएगा। इस ओटीपी कोड को आपको फिर से हैशटैग # के जरिए बैंक के ट्विटर अकाउंट पर भेजना होगा। इसके लिए हैशआरईजीओटीपी123456 का यूज करना होगा। एकबार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बैंक की तरफ से ट्विटर के तहत दी जा रही सभी सर्विसेज का आप यूज कर सकते हैं। हालांकि इसमें अलग-अलग तरह की सर्विसेज के लिए अलग-अलग हैशटैग यूज करने होंगे जिनकी जानकारी आप आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।