scriptTwitter will now charge for two-factor authentication text message | Twitter के सबसे प्रमुख सेफ्टी फीचर के लिए अब लगेगी फीस, जानिए डिटेल्स | Patrika News

Twitter के सबसे प्रमुख सेफ्टी फीचर के लिए अब लगेगी फीस, जानिए डिटेल्स

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 06:01:39 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Change In Twitter Two-Factor Authentication Policy: ट्विटर पर सेफ्टी के लिए मिलने वाले सबसे प्रमुख फीचर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन है। कई यूज़र्स इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं। पर अब ट्विटर ने इस फीचर में एक बड़ा चेंज करने का फैसला लिया है। इससे कई यूज़र्स पर असर पड़ेगा।

twitter_2fa.jpg
Twitter 2FA Policy Change

ट्विटर (Twitter) दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में ट्विटर यूज़र्स हैं। पिछले साल 27 अक्टूबर को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीद लिया था। एलन ने ट्विटर टेकओवर के लिए 44 बिलियन डॉलर्स खर्च किए थे। एलन के ट्विटर टेकओवर के बाद से ही उनकी इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिविटी तो बढ़ी ही, साथ ही ट्विटर में चेंज का सिलसिला भी। एलन के ट्विटर का नया मालिक बनने के बाद से अब तक ट्विटर में कई चेंज किए जा चुके हैं। ये चेंज कंपनी में ही नहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी किए गए हैं। हाल ही में ट्विटर के एक पुराने और सेफ्टी के सबसे प्रमुख फीचर में भी चेंज की घोषणा कर दी गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.