19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश जी की फोटो खींचे और एक साल तक पाएं फ्री 3G इंटरनेट!

गणेश प्रतिमा की शानदार फोटो खींचने वालों को एक साल तक फ्री मिलेगा अनलिमिटेड 3जी इंटरनेट

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 21, 2015

GAnesha Photo

ganesha photo

मुंबई।
गणपति प्रतिमा की फोटो खींच कर आप पा सकते हैं पूरे एक साल के लिए फ्री 3जी
इंटरनेट। यह ऑफर वोडाफोन की ओर से दिया जा रहा है। कंपनी ने गणपति उत्सव के दौरान
साल भर के लिए फ्री 3जी इंटरनेट कैंपेन जारी किया है। हालांकि इस ऑफर का फायदा
उठाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।



ऎसे मिलेगा फ्री 3जी
इंटरनेट

वोडाफोन के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको गणशे प्रतिम की फोटो खींच
कर #VodafoneGanpati तथा खुद के Name के साथ अपने फेसबुक टाइमलाइन पर पोस्ट करना है। इसके
बाद जिस फोटो को सबसे ज्यादा लाइक्स मिलेंगें उसें इस ऑफर का फायदा
मिलेगा।


240 लकी विनर्स को मिलेगा फायदा
#VodafoneGanpati के कैंपेन के
तहत कुल 240 लकी विनर्स को इस ऑफर का फायदा दिया जाएगा। इसके तहत कंपनी की ओर से
रोजाना 24 विनर्स को इस ऑफर का फायदा दिया जा रहा है जिनकी फोटो को सबसे ज्यादा
लाइक्स मिले हैं।


यहां पर है ऑफर
हालांकि वोडाफोन द्वारा यह ऑफर मुम्बई
और गोवा में रहने वाले यूजर्स के लिए ही निकाला गया है। यदि आप भी इन दोनों शहरों
में रहते है और वोडाफोन यूजर हैं तो गणेश प्रतिमा की फोटो क्लिक कर हैशवोडाफोनगणपति
पर अपने नाम से फोटो पोस्ट कर दें। इसके बाद आप फ्री अनलिम्टेड 3जी इंटरनेट डाटा
जीत सकते हैं।


"अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी - यहाँ क्लिक करें"

ये भी पढ़ें

image